-
☰
गुजरात: भारत समेत दुनियाभर में एक बार फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले
- Photo by :
संक्षेप
गुजरात: भारत समेत दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट के कारण चिंता बढ़ गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के इस नए वैरिएंट के कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
विस्तार
गुजरात: भारत समेत दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट के कारण चिंता बढ़ गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के इस नए वैरिएंट के कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं, जहां कुल 95 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं गुजरात में अब तक 7 मामले दर्ज किए गए हैं और खास बात यह है कि ये सभी केस अहमदाबाद शहर में ही पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बरतने की अपील की गई है और लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है। साथ ही राज्यों को निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।