Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: लेबर डे के अवसर पर आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन 

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Kapoor Chand , Date: 01/05/2025 03:51:51 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Kapoor Chand ,
  • Date:
  • 01/05/2025 03:51:51 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यूथ फॉर वॉइस फाउंडेशन तथा हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज के सहयोग से पलवल जिले की ग्राम पंचायत करना में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

विस्तार

हरियाणा: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यूथ फॉर वॉइस फाउंडेशन तथा हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज के सहयोग से पलवल जिले की ग्राम पंचायत करना में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच तथा डॉक्टरी परामर्श शामिल थे। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने लोगों की निःशुल्क जांच की और आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिए।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण और श्रमिक समुदायों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके और वे एक स्वस्थ जीवन जी सकें।

कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंट क्लब फाउंडेशन का भी योगदान रहा। ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।