Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: सहारनपुर बालाजी धाम में संपन्न हुआ एक दिवसीय योग शिविर
 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghansyam Das , Date: 21/04/2025 10:40:46 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 21/04/2025 10:40:46 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में योग, आदि योगी भगवान शिव का वह अनुपम वरदान है, जो मानव जीवन को न केवल स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाता है, बल्कि उसे आत्मिक शांति और संतुलन की दिशा में भी अग्रसर करता है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में योग, आदि योगी भगवान शिव का वह अनुपम वरदान है, जो मानव जीवन को न केवल स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाता है, बल्कि उसे आत्मिक शांति और संतुलन की दिशा में भी अग्रसर करता है। यही कारण है कि आज के तनावग्रस्त और भागदौड़ भरे जीवन में योग एक संजीवनी बन चुका है। स्वस्थ रहो, मस्त रहो के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, सहारनपुर स्थित बालाजी धाम, बेहट रोड पर एक दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसने जनमानस को न केवल योग की महत्ता से अवगत कराया, बल्कि उन्हें जीवन की नई दिशा भी प्रदान की। यह योग शिविर पूज्य गुरूदेव श्री अतुल जोशी जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिनकी आध्यात्मिक उपस्थिति ने साधकों को प्रेरणा एवं ऊर्जा प्रदान की। 

शिविर के प्रमुख प्रशिक्षक और योगाचार्य श्री देवेंद्र कुमार बंसल (सीएमडी, बंसल टेक्नोकेट्स प्रा. लि.) ने अपने अनुभवी एवं सहज शैली में साधकों को अनेक सरल परंतु प्रभावशाली योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों से परिचित कराया। उनकी जीवंत प्रस्तुति और व्यावहारिक सुझावों ने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। योगाचार्य बंसल न केवल एक कुशल योग प्रशिक्षक हैं, बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं, जो वर्षों से अपने व्यय पर विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन कर समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में जुटे हैं।  गुरूदेव श्री अतुल जोशी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में योगाचार्य बंसल की सराहना करते हुए कहा कि देवेंद्र बंसल जैसे कर्मयोगी समाज को स्वास्थ्य और चेतना का प्रकाश दे रहे हैं। उनका योग के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। 

शिविर में प्रमुख रूप से श्री बालाजी धाम एवं योग मित्र आरोग्य पथ परिवार की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन में मनोज गोयल, अनुज माहेश्वरी, विजय वर्मा, पंकज सिंह, सुशील सढाना, हरिओम गुप्ता, प्राची जी, टी. टी. जैन, नरेश माहेश्वरी, प्रभात शर्मा, आशिष शर्मा, मन्नू बंसल, गुलशन जग्गा, मुकेश कुमार, अतर सिंह, संदीप सैनी, प्रियंका सैनी, नवीन राजपूत, प्रियांक गर्ग सहित 100 से अधिक साधकों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए। यह शिविर इस बात का सशक्त प्रमाण है कि योग केवल शरीर को लचीला बनाने का अभ्यास नहीं है, बल्कि यह एक सम्पूर्ण जीवन दर्शन है, जो तन, मन और आत्मा तीनों को एक सूत्र में बांधता है। 

योग आत्मानुशासन, आंतरिक संतुलन और उच्च विचारों का संगम है, जो व्यक्ति को न केवल स्वयं के प्रति सजग बनाता है, बल्कि समाज को भी सशक्त बनाता है। आइए, हम सब मिलकर योग को अपने जीवन में उतारें और इसे जन-जन तक पहुंचाएं। यही शिव की सच्ची आराधना और स्वस्थ समाज की आधारशिला है।