-
☰
राजस्थान: डग अस्पताल में 20 वर्ष बाद फिर शुरू हुई फ्री सर्जरी
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: डग अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा फीता काटकर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ करते हुए दो महिलाओं के ऑपरेशन करने में सफलता अर्जित की। ज्यादा परेशानी होने पर मरीज को पहले बाहर निजी अस्पताल में जाना पड़ता था जहां 20 से 40 हजार रुपए खर्च होता था।
विस्तार
राजस्थान: डग अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा फीता काटकर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ करते हुए दो महिलाओं के ऑपरेशन करने में सफलता अर्जित की। ज्यादा परेशानी होने पर मरीज को पहले बाहर निजी अस्पताल में जाना पड़ता था जहां 20 से 40 हजार रुपए खर्च होता था। पहले अस्पताल में पहले सुविधाएं नहीं मिलने पर मरीजो को बाहर रेफर किया जाता था।जिससे बड़ी दुविधा बनी हुई थी।किंतु अब डॉक्टर की पूर्ति होने पर अस्पताल सुविधा युक्त हो गया हैं। आज डग अस्पताल में पहली बार महिला रोग विशेषज्ञ एवं टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए।अब मरीजों को सर्जरी के लिए झालावाड़ नहीं जाना पड़ेगा।ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि नवीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होने से क्षेत्र के आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ मिलेगा। चिकित्सालय में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रेणु राय तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश भारद्वाज तथा निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ अमीन खान, बालकिशन जिंदल, प्रवीण मीणा, हंसराज गुर्जर डग में नियुक्त है। पहले डॉक्टर की कमी एवं अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर सर्जिकल सुविधा नहीं होने के कारण मरीज को इमरजेंसी होने पर मजबूरन बाहर भेजना पड़ता था। जिन्हें निजी नर्सिंग होम में सर्जरी करवाने पर करीब 20 से 40 हजार खर्च करना पड़ता था। जिसके कारण गरीब वर्ग के व्यक्ति की कमर ही टूट जाती थी। किंतु अब, डग अस्पताल में सर्जरी सेवाएं मुफ्त शुरू हो गई हे,जिससे क्षेत्र के मरीजों का समय ओर पैसा दोनों ही बच जाएगा। डॉक्टर जैन ने बताया कि डग क्षेत्र के भयाजार ग्राम की सोरम बाई उम्र 35 वर्ष को डिलेवरी होने में परेशानी हो रही थी समय रहते रेफर करना था। किंतु उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने यहीं पर ऑपरेशन करते हुए सफलता हासिल की, वहीं दूसरी महिला रतनपुरा निवासी रीना पति शिवलाल 25, वर्ष की पहले भी सर्जरी हुई थी जिसको भी डिलेवरी में परेशानी बनी हुई थी जिसको भी डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की गई। मरीजों के परिजन ने अस्पताल में मिली सुविधाओं के लिए डॉक्टरों का आभार जताया एवं कहा कि बाहर इलाज करवाने जाना हमारे बस में नहीं था।इतना रुपया कहा से लेकर आते।डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि, हमारा मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना है, ताकि गरीब लोगों को निजी अस्पतालों का महंगा इलाज यहां निशुल्क मिल सके।