-
☰
हरियाणा: एसबीएस कॉलेज कालांवाली में लगाया दंत जांच शिविर, 400 विद्यार्थियों की जांच कर दिया उचित परामर्श
- Photo by :
संक्षेप
हरियाणा: शहीद भगत सिंह सीटीआई संस्थान कालांवाली में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कालांवाली के सहयोग से लगाए गए शिविर में डॉ. सोहन लाल सिंगला, डॉ. नरेश सिंगला, डॉ. तमन्ना सिंगला, डॉ. मानिक सिंगला ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। शिविर में जेसीडी डेंटल कॉलेज सिरसा की टीम ने अपनी सेवाएं दी।
विस्तार
हरियाणा: शहीद भगत सिंह सीटीआई संस्थान कालांवाली में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कालांवाली के सहयोग से लगाए गए शिविर में डॉ. सोहन लाल सिंगला, डॉ. नरेश सिंगला, डॉ. तमन्ना सिंगला, डॉ. मानिक सिंगला ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। शिविर में जेसीडी डेंटल कॉलेज सिरसा की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में अनुभवी चिकित्सक प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंगला, रीडर डॉ. योगेश गर्ग व उनकी टीम ने करीब 400 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया। साथ ही हमें विटामिन सी और कैल्शियम युक्त उचित स्वास्थ्यपरक आहार के साथ मौसमी खाद्य पदार्थों और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए। इस मौके पर प्रिंसिपल इंजी. रविंदर कुमार ने कहा कि संस्थान में बच्चों को शारीरिक तौर से स्वस्थ बनाने के लिए संस्थान की ओर से विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए समय-समय पर कॉलेज में आंख, दांत, कान आदि कई प्रकार के निःशुल्क जांच शिविर लगाए जाते हैं। शिविर के दौरान संस्थान के नवदीप सिंह, राकेश शेरड़िया, विकास वालिया, चंद्रशेखर, सुनील बेनीवाल, रेनू, ज्योति, संगीता, अरविंद, नरसी, नेहा आदि मौजूद रहे।
वहीं संस्थान के निदेशक अशोक सिंगला ने जेसीडी कॉलेज सिरसा के चिकित्सकों व टीम सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि नियमित रूप से दांतों का चेकअप सभी के लिए जरूरी है।