Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: दूध से दवा तक में मिलावट का ख़तरा, न्याय समिति ने सरकार से की सख़्त कार्रवाई की मांग

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Vithal Nanji Kanani , Date: 16/09/2025 01:03:37 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vithal Nanji Kanani ,
  • Date:
  • 16/09/2025 01:03:37 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: गुजरात राज्य के हर ज़िले में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है।

विस्तार

गुजरात: गुजरात राज्य के हर ज़िले में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। दूध, मक्खन, तेल, हल्दी, चटनी, मिर्च, मिठाइयाँ तथा ज़्यादातर डेयरी उत्पादों में बड़े पैमाने पर मिलावट पाई जा रही है। होटलों में बनने वाले खाद्य पदार्थों की स्थिति भी चिंताजनक है। हाल ही की जाँचों में नकली दूध, नकली मक्खन, मावा, पनीर तथा मेडिकल स्टोर्स पर नकली दवाइयाँ और इंजेक्शन तक बड़ी मात्रा में मिले हैं। इन मिलावटी वस्तुओं का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का ख़तरा बढ़ रहा है। हमारी गुजरात न्याय एवं अधिकार समिति की माँग है कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार इस पर तुरंत कड़ा रुख़ अपनाएँ। मिलावट के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए और पूरे राज्य में विशेष जाँच अभियान चलाया जाए। हम समिति के सभी पदाधिकारी तालुका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी। एक स्वर से आग्रह करते हैं कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री इस गंभीर विषय पर तत्काल कदम उठाएँ।


Featured News