-
☰
गुजरात: मुंद्रा में हज़रत हसन शाह पीर का उर्स धूमधाम से संपन्न, खोजा समुदाय ने पेश की एकता की मिसाल
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा में, खोजा समुदाय (जमात) द्वारा हज़रत हसन शाह पीर (रहमतुल्लाह अलैह) का सालाना उर्स पारंपरिक रूप से मनाया गया।
विस्तार
गुजरात: गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा में, खोजा समुदाय (जमात) द्वारा हज़रत हसन शाह पीर (रहमतुल्लाह अलैह) का सालाना उर्स पारंपरिक रूप से मनाया गया। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में कच्छ, सौराष्ट्र, काठियावाड़ और मुंबई समेत देश भर से आए खोजा-इस्माइली समुदाय के लोगों ने भाग लिया। शुक्रवार उर्स की शुरुआत दरगाह शरीफ पर 'निशान' (झंडा) चढ़ाकर और 'चादरपोशी' की रस्म के साथ हुई। दोपहर में बड़े पैमाने पर 'नियाज़' (सामुदायिक भोज) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार शाम को एक 'मजलिस' (धार्मिक सभा) का आयोजन हुआ, जिसके बाद रात में डांडिया रास का कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर शकील जुमानी और उनके ऑर्केस्ट्रा बैंड ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। रविवार शाम को दरगाह परिसर से एक भव्य 'संडल' (शोभायात्रा) निकाली गई। यह यात्रा सोनी बाजार, नदी वाला नाका और मांडवी चौक जैसे मुख्य मार्गों से होते हुए वापस दरगाह शरीफ के प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में खोजा समाज के मुखिया (मुखि साहब), कामड़िया साहब और अन्य गणमान्य सामाजिक नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे। लंगा सुलेमान जुमा परिवार के सदस्य शकील जुमानी ने गुरुवार शाम से सोमवार तक पाँच दिनों तक 'नोबत शर्गाई' की धुनों से समागम को और भी जीवंत बना दिया। यह परिवार पिछले पाँच पीढ़ियों से इस धार्मिक सेवा को निभा रहा है। इस आयोजन के लिए दरगाह शरीफ को एस.डी.सी. कमेटी द्वारा खूबसूरती से सजाया गया था। यह दरगाह सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र है। बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग यहां माथा टेकने और 'ज़ियारत' (दर्शन) के लिए आते हैं, जो सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करता है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू