-
☰
गुजरात: अब UPI से रोज़ाना 10 लाख तक की खरीदारी संभव, ज्वेलरी-बीमा समेत बड़े भुगतान होंगे आसान
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: 6 लाख रुपए की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच दैनिक सीमा 2 लाख रुपए थी।
विस्तार
गुजरात: 6 लाख रुपए की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच दैनिक सीमा 2 लाख रुपए थी। सवाल-जवाब में समझें अब यूपीआई के जरिए रोजाना 10 लाख तक की खरीदारी कर सकेंगे। 6 लाख की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच रोजाना की सीमा 2 लाख थी। यूपीआई उपयोगकर्ता आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) भुगतान की कई श्रेणियों में दैनिक सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है। इस फैसले से अब बीमा, निवेश और क्रेडिट कार्ड भुगतान जैसे बड़े लेन-देन भी UPI के ज़रिए किए जा सकेंगे। इस प्रश्नोत्तर में समझें UPI भुगतान सीमा में आज से क्या बदलाव हुए हैं।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू