Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: अब UPI से रोज़ाना 10 लाख तक की खरीदारी संभव, ज्वेलरी-बीमा समेत बड़े भुगतान होंगे आसान

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 16/09/2025 10:46:50 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 16/09/2025 10:46:50 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: 6 लाख रुपए की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच दैनिक सीमा 2 लाख रुपए थी।

विस्तार

गुजरात: 6 लाख रुपए की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच दैनिक सीमा 2 लाख रुपए थी। सवाल-जवाब में समझें अब यूपीआई के जरिए रोजाना 10 लाख तक की खरीदारी कर सकेंगे। 6 लाख की ज्वेलरी भी खरीद सकेंगे; पहले ग्राहक और व्यापारी के बीच रोजाना की सीमा 2 लाख थी। यूपीआई उपयोगकर्ता आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) भुगतान की कई श्रेणियों में दैनिक सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है। इस फैसले से अब बीमा, निवेश और क्रेडिट कार्ड भुगतान जैसे बड़े लेन-देन भी UPI के ज़रिए किए जा सकेंगे। इस प्रश्नोत्तर में समझें UPI भुगतान सीमा में आज से क्या बदलाव हुए हैं। 


Featured News