Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: पीएम मोदी बने अमृतकाल के निर्माता, 75वें जन्मदिन पर राष्ट्र के प्रति योगदान को दी श्रद्धांजलि

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 18/09/2025 12:04:29 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 18/09/2025 12:04:29 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: सीएम भूपेंद्रभाई ने पीएम मोदी के अमृत पर्व पर की बात; संघ के संस्कार, शासन कौशल से विकसित भारत के निर्माता बने। 

विस्तार

गुजरात: सीएम भूपेंद्रभाई ने पीएम मोदी के अमृत पर्व पर की बात; संघ के संस्कार, शासन कौशल से विकसित भारत के निर्माता बने।  वडनगर-वट-विकास की वैश्विक शख्सियत हमारे नरेंद्रभाई हैं। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का कर्ज स्वीकार करने की बात कही है। अमृतकाल के दृष्टा के अमृतवर्ष की हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन, साथ ही ऋण स्वीकृति। "किस्मत को यहाँ कौन चुनौती देगा? मैं वो इंसान हूँ जो चुनौतियों का सामना कर सकता हूँ। मैं उधार में रौशनी नहीं लेता, मैं वो लालटेन हूँ जो खुद जल जाती है।" यह कविता नरेंद्र मोदीजी द्वारा लिखी गई है। नरेंद्र मोदी जी सिर्फ़ एक नाम नहीं, बल्कि आखिरी इंसान के चेहरे पर खुशी का प्रतीक हैं। ये उस आत्मविश्वास का आधार हैं जब स्कूल प्रवेशोत्सव के ज़रिए स्कूल में प्रवेश लेने वाला एक छात्र उचित शिक्षा प्राप्त करके चिकित्सा क्षेत्र में कदम रखता है। मोदीजी उस व्यक्ति के आँसुओं का कारण हैं जिसे आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए बिना किसी खर्च के बेहतरीन इलाज मिलता है।स्वयं संघर्षों और चुनौतियों का सामना करते हुए भी राष्ट्र की जनता के जीवन को समृद्ध बनाने वाले और विकसित भारत 2047 के संकल्प को आगे बढ़ाने वाले आदरणीय नरेंद्रभाई मोदी के व्यक्तिगत जीवन का 75वाँ वर्ष प्रदेश, राष्ट्र और विश्व के लिए अमृत माना जा सकता है।


Featured News