-
☰
गुजरात: पीएम मोदी बने अमृतकाल के निर्माता, 75वें जन्मदिन पर राष्ट्र के प्रति योगदान को दी श्रद्धांजलि
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: सीएम भूपेंद्रभाई ने पीएम मोदी के अमृत पर्व पर की बात; संघ के संस्कार, शासन कौशल से विकसित भारत के निर्माता बने।
विस्तार
गुजरात: सीएम भूपेंद्रभाई ने पीएम मोदी के अमृत पर्व पर की बात; संघ के संस्कार, शासन कौशल से विकसित भारत के निर्माता बने। वडनगर-वट-विकास की वैश्विक शख्सियत हमारे नरेंद्रभाई हैं। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का कर्ज स्वीकार करने की बात कही है। अमृतकाल के दृष्टा के अमृतवर्ष की हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन, साथ ही ऋण स्वीकृति। "किस्मत को यहाँ कौन चुनौती देगा? मैं वो इंसान हूँ जो चुनौतियों का सामना कर सकता हूँ। मैं उधार में रौशनी नहीं लेता, मैं वो लालटेन हूँ जो खुद जल जाती है।" यह कविता नरेंद्र मोदीजी द्वारा लिखी गई है। नरेंद्र मोदी जी सिर्फ़ एक नाम नहीं, बल्कि आखिरी इंसान के चेहरे पर खुशी का प्रतीक हैं। ये उस आत्मविश्वास का आधार हैं जब स्कूल प्रवेशोत्सव के ज़रिए स्कूल में प्रवेश लेने वाला एक छात्र उचित शिक्षा प्राप्त करके चिकित्सा क्षेत्र में कदम रखता है। मोदीजी उस व्यक्ति के आँसुओं का कारण हैं जिसे आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए बिना किसी खर्च के बेहतरीन इलाज मिलता है।स्वयं संघर्षों और चुनौतियों का सामना करते हुए भी राष्ट्र की जनता के जीवन को समृद्ध बनाने वाले और विकसित भारत 2047 के संकल्प को आगे बढ़ाने वाले आदरणीय नरेंद्रभाई मोदी के व्यक्तिगत जीवन का 75वाँ वर्ष प्रदेश, राष्ट्र और विश्व के लिए अमृत माना जा सकता है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू