-
☰
हरियाणा: ABVP ने नगर और महाविद्यालय इकाई की घोषणा की, नए पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली।आज डबवाली में सुखराज होटल के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा नगर इकाई एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय इकाई की घोषणा की गई।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली।आज डबवाली में सुखराज होटल के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा नगर इकाई एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय इकाई की घोषणा की गई। डबवाली नगर इकाई में नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ. सुनील कुमार जोशी एवं नगर मंत्री के रूप में देवांशु को दायित्व सौंपा गया। वहीं महाविद्यालय इकाई में अध्यक्ष सूर्य प्रकाश और मंत्री पूजा को नियुक्त किया गया। साथ ही रानियां नगर मंत्री के रूप में चिराग वर्मा को दायित्व दिया गया। साथ ही डबवाली नगर में कार्यालय मंत्री खुशप्रीत कौर, सोशल मीडिया संयोजक करण सिंह, मीडिया संयोजक कल्पना, SFS संयोजक पंकज कुमार, SFS सहसंयोजक विजय गांधी, SFD संयोजक सक्षम वर्मा, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक अनामिका, खेलो भारत संयोजक मुकेश कुमार को नियुक्त किया गया और महाविद्यालय इकाई में उपाध्यक्ष रचना, इकाई मंत्री पूजा, सहमंत्री मोहित बिश्नोई, कार्यालय मंत्री जितेंद्र कुमार, SFS संयोजक रूपिंदर, SFD संयोजक जगमीत सिंह, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक शिक्षा, खेलो भारत संयोजक अभिषेक कुमार और रानियां नगर में नगर सहमंत्री मनीष कुमार और कार्यालय मंत्री प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सिरसा जिला प्रमुख श्री संदीप जी देशप्रेमी, हिसार विभाग संयोजक श्री बलविंदर जी एवं सिरसा जिला संयोजक श्री संजीव रलिया जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके कर कमलों से नगर एवं महाविद्यालय इकाई की घोषणा संपन्न हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना से ही "विद्यार्थी शक्ति - राष्ट्र शक्ति" के मूल मंत्र के साथ निरंतर छात्रों के अधिकारों एवं राष्ट्रहित में संघर्षरत रही है। आज भी परिषद समाज और राष्ट्र को दिशा देने हेतु युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संगठन भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की चेतना जगाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास के साथ-साथ राष्ट्र को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू