-
☰
हरियाणा: अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में शहीदी दिवस पर राव तुला राम को किया नमन, प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में हरियाणा वीर शहीदी दिवस अवसर पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
विस्तार
हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में हरियाणा वीर शहीदी दिवस अवसर पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ. शन्नो देवी के मार्गदर्शन में हुआ और अध्यक्षता प्राचार्य श्री दिलराज सिंह ने की। इस मौके पर पंजाबी विभाग के डॉ. गुरलाल सिंह ने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुला राम के संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राव तुला राम न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के उन प्रथम वीर योद्धाओं में शामिल थे जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया और अंग्रेजों को दक्षिण-पश्चिम हरियाणा से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य दिलराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “राव तुला राम का जीवन यह संदेश देता है कि जब राष्ट्र के सम्मान की बात हो, तो व्यक्तिगत सुख-दुख का कोई महत्व नहीं रह जाता। उनका साहस और नेतृत्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” इस अवसर पर नरेश कुमार, डॉ. अर्चना ग्रोवर और डॉ. बेअंत कौर सहित सभी प्राध्यापकों ने राव तुला राम के बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू