Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में शहीदी दिवस पर राव तुला राम को किया नमन, प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ritesh , Date: 18/09/2025 03:35:51 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ritesh ,
  • Date:
  • 18/09/2025 03:35:51 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में हरियाणा वीर शहीदी दिवस अवसर पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

विस्तार

हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में हरियाणा वीर शहीदी दिवस अवसर पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ. शन्नो देवी के मार्गदर्शन में हुआ और अध्यक्षता प्राचार्य श्री दिलराज सिंह ने की। इस मौके पर पंजाबी विभाग के डॉ. गुरलाल सिंह ने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुला राम के संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राव तुला राम न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के उन प्रथम वीर योद्धाओं में शामिल थे जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया और अंग्रेजों को दक्षिण-पश्चिम हरियाणा से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य दिलराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “राव तुला राम का जीवन यह संदेश देता है कि जब राष्ट्र के सम्मान की बात हो, तो व्यक्तिगत सुख-दुख का कोई महत्व नहीं रह जाता। उनका साहस और नेतृत्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” इस अवसर पर नरेश कुमार, डॉ. अर्चना ग्रोवर और डॉ. बेअंत कौर सहित सभी प्राध्यापकों ने राव तुला राम के बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


Featured News