-
☰
हरियाणा: एएनसी स्टाफ का डबल एक्शन, 14.650 ग्राम हेरोइन सहित असल सप्लायर समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
- Photo by :
संक्षेप
हरियाणा: एएनसी स्टाफ डबवाली का नशा तस्करों के खिलाफ डबल एक्शन। दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये के 14.650 ग्राम हेरोइन चिट्टा व कार के साथ असल सप्लायर सहित तीन को किया काबू। डबवाली 20 सितम्बर।
विस्तार
हरियाणा: एएनसी स्टाफ डबवाली का नशा तस्करों के खिलाफ डबल एक्शन। दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये के 14.650 ग्राम हेरोइन चिट्टा व कार के साथ असल सप्लायर सहित तीन को किया काबू। डबवाली 20 सितम्बर। डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने दो अलग अलग मामलों में 07.220 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी शिव कुमार पुत्र राम कुमार निवासी पन्नीवाला मोटा व 07.430 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी लखा सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी देसूजोधा व असल सप्लायर तेज सिंह उर्फ तेजा पुत्र चड़त सिंह निवासी देसूजोधा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि बताया कि एएसआई रणजोध सिंह ने अपनी पुलिस टीम सिपाही सतपाल व सिपाही सुनील के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस अड्डा गांव रत्ता खेड़ा पर निगरानी शुरू की तो कुछ दूरी पर एक लड़का खड़ा दिखाई दिया, जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर जाने लगा, जो एएसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस लड़के को काबू कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 07.22 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर आरोपी शिव कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना औढ़ा में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई।
इसी तरह एक अन्य मामले मामले के उन्होने बताया कि एएसआई गुरसेवक सिंह अपनी पुलिस टीम मुख्य सिपाही प्रदीप व सिपाही कुलदीप के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांव डबवाली से जोगेवाला रोड़ पर निगरानी कर रहे थे । जो कुछ देर में गांव जोगेवाला की तरफ से एक पुरानी कार मारुति आती हुई दिखाई दी । जो कार चालक ने सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम गाड़ी मोड़कर जाने लगा तो एएसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 07.430 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ । जो आरोपी लखा सिंह के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई, जो काबू किए गए आरोपी कार चालक लखा सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह हेरोइन आरोपी तेज सिंह उर्फ तेजा ने ही बेची थी, जो उनकी टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए तत्परता से असल सप्लायर को भी काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों शिव कुमार व लखा सिंह व तेज उर्फ तेजा सिंह पुत्र चड़ता सिंह निवासी देसूजोधा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता पूछताछ करके इस नशा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू