-
☰
हरियाणा: सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान शिविर और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: प्रभारी थाना सदर ने आईटीआई चौटाला में रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर किया रक्तदान के महत्व को उजागर।
विस्तार
हरियाणा: प्रभारी थाना सदर ने आईटीआई चौटाला में रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर किया रक्तदान के महत्व को उजागर। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस डबवाली ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, यातायात नियमों के बारे किया जागरूक। डबवाली 18 सितम्बर । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के शुरूआती चरण में पुलिस टीमों ने इस अभियान को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए है । डबवाली पुलिस इस सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, स्वच्छता व पौधारोपण जैसे बहुपक्षीय अभियानों के साथ विभिन्न विभागों के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा, जिसके तहत आज थाना सदर प्रबंधक शैलेंद्र कुमार द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौटाला में आयोजित रक्तदान शिविर में अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर रक्तदान किया और रक्तदाताओं को मनोबल बढ़ाया। इस कैंप में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने में कहा कि रक्तदान महादान है और यह एक जीवनदायिनी है । उन्होंने कहा कि युवाओं ने अपनी रक्त देने के लिए जो उत्साह दिखाया है, वह बेहद प्रेरणादायक है । रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि रक्तदान किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति और सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होता है । उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान करने से रक्त की कमी नहीं होती, बल्कि शरीर में नया रक्त बनता है । यह शरीर को अनेक बीमारियों, तनाव और डिप्रेशन से बचाता है । रक्तदान करने से शरीर में रक्त का संचालन सही तरीके से होता है, जिससे शरीर को लाभ मिलता है और किसी प्रकार की बड़ी बीमारी का खतरा कम होता है । इस मौके पर रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया है ताकि उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके और किसी की जान बच सके । इस प्रकार के आयोजन समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देते हैं और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं । यह शिविर एक बड़ी सफलता साबित हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर रक्तदान किया और यह साबित किया कि मानवता की सेवा में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस डबवाली व कालांवाली ने सेवा पखवाड़ा में अपनी भागीदारी निभाते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए व आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। मंडी कालांवाली में टैक्सी स्टैंड पर जागरूकता सभा के दौरान यातायात प्रभारी कालांवाली उप नि. भूप सिंह व यातायात प्रभारी डबवाली उप नि. राजकुमार ने बीडीपीओ ऑफिस डबवाली में टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और अन्य वाहन चालकों को भी रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने मे रिफ्लेक्टर एक अहम भूमिका निभाते हैं । जब कोई वाहन चालक सड़क पर वाहन खराब होने पर खड़ा कर देता है। तो उससे आने जाने वाले वाहनों को उससे बचने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वाहन मालिक समय पर गाड़ी पासिंग करवाए । जल्दबाजी में दुर्घटनाओं को बढ़ावा न दें । जान कीमती है व घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है इसका अर्थ समझ कर जिम्मेदारी से वाहन चलाए ताकि दुर्घटनाओं को कम करने में भी सहयोग दिया जा सके। डबवाली पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों को सुचारू रूप से आवागमन हेतु यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत न बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय हैंड ब्रेक का प्रयोग करें, नशा कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं। अभिभावक अंडरेज बच्चों को वाहन चलाने को ना दें, निर्धारित गति सीमा पर ही अपना वाहन चलाएं। अभिभावक अपने बच्चों को यातायात के नियमों बारे जागरूक करें। जिला पुलिस का सहयोग करें । ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू