-
☰
हरियाणा: डबवाली पुलिस का नशा मुक्त समाज अभियान जारी, खेलों के ज़रिए युवाओं को दे रहे नई दिशा
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है वहीं नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ रही है।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है वहीं नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ रही है। पुलिस नशा मुक्त समाज अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है । युवा भी डबवाली पुलिस के प्रयासों से प्रभावित होकर नशे की लत से दूर रहकर खेलों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं व खेल प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले रहे हैं । इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए को एसपीओ सतपाल ने गांव डबवाली, एसपीओ राजेश ने गांव हेबुआना, एसपीओ वकील ने गांव आसाखेड़ा, एसपीओ हरगोबिंद ने गांव घुकांवाली, एसपीओ मुकेश कुमार ने गांव मटदादू व एसपीओ जगरूप सिंह ने गांव पन्नीवाला में खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया, व नशे से दूर रहने और आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी। जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों व खेलों के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक है । नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है । नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है । नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करते हैं । नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । नशा एक समस्या है जिसका समाधान हेतु शिक्षा, उच्चतम स्तर की जागरूकता और सभी समुदाय की सहयोग की जरूरत होती है । नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए। नशा तस्करी से सम्बन्धित शिकायतों के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई मानस हेल्पलाइन के बारे में भी अहम जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन न, 1933 पर कॉल करें । यह पोर्टल एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए 24x7 ड्रग संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करना है । इसके अलावा अपने नजदीकी थाना, चौकी व नशा मुक्ति टीम के मो. न. 9138999731 व कन्ट्रोल रूम डबवाली 9138999732 पर अपनी शिकायत दे सकते हैं । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है । पुलिस टीमों ने विश्वास दिलाया कि नशा तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू