Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, 45 पीड़ित छुड़ाए, दो आरोपी गिरफ्तार

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 22/09/2025 10:34:52 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 22/09/2025 10:34:52 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: थाना शहर पुलिस ने किया किराये के मकान में अवैध तरीके से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो को किया काबू।

विस्तार

हरियाणा: थाना शहर पुलिस ने किया किराये के मकान में अवैध तरीके से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो को किया काबू। डबवाली 19 सितम्बर डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कबीर बस्ती डबवाली में किराए के मकान में अवैध रूप से चलाए नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए 45 पीड़ितों को छुड़ाने के साथ आरोपियों हरदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जोगेवाला व इकबाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पूस मंडी जिला बठिंडा पंजाब को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि  दिनांक 18.09.2025 को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि कमल कांत वासी गांव डबवाली का एक रिहायशी मकान वार्ड कबीर बस्ती डबवाली मे है । जो मकान कमलकांत से उक्त आरोपियों सुरजीत व इकबाल सिंह द्वारा किराये पर ले रखा है और वहां उसके द्वारा फर्जी तौर पर बिना परमिशन के एकनूर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है । जो नशा मुक्ति केन्द्र में हरियाणा व पंजाब से करीब 40-45 नशा से पीड़ित व्यक्तियों को नाजायज तौर पर बंदी बनाकर रखा गया है । नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिजनों से भारी मात्रा में नशा छुड़वाने के नाम पर धोखाधड़ी करके रकम भी ली जा रही है । जो सूचना के आधार पर मकान पर रेड की गई तो वहां पर बंधक बनाए गए  45 नशा पीड़ितों को वहां से निकालकर उनके परिजनों के हवाले किया गया। जांच के दौरान थाना शहर में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। फोटो-19.01नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो को किया काबू। डबवाली 19 सितम्बर डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कबीर बस्ती डबवाली में किराए के मकान में अवैध रूप से चलाए नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए 45 पीड़ितों को छुड़ाने के साथ आरोपियों हरदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जोगेवाला व इकबाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पूस मंडी जिला बठिंडा पंजाब को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि  दिनांक 18.09.2025 को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि कमल कांत वासी गांव डबवाली का एक रिहायशी मकान वार्ड कबीर बस्ती डबवाली मे है, जो मकान कमलकांत से उक्त आरोपियों सुरजीत व इकबाल सिंह द्वारा किराये पर ले रखा है और वहां उसके द्वारा फर्जी तौर पर बिना परमिशन के एकनूर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है, जो नशा मुक्ति केन्द्र में हरियाणा व पंजाब से करीब 40-45 नशा से पीड़ित व्यक्तियों को नाजायज तौर पर बंदी बनाकर रखा गया है। नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिजनों से भारी मात्रा में नशा छुड़वाने के नाम पर धोखाधड़ी करके रकम भी ली जा रही है । जो सूचना के आधार पर मकान पर रेड की गई तो वहां पर बंधक बनाए गए  45 नशा पीड़ितों को वहां से निकालकर उनके परिजनों के हवाले किया गया। जांच के दौरान थाना शहर में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। 


Featured News