-
☰
हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, नगर परिषद से जल्द सुधार की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो, गंदा पानी बना लोगों की परेशानी का कारण।
विस्तार
हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो, गंदा पानी बना लोगों की परेशानी का कारण। कालावाली मे वार्ड नं. 3, गली जो नेकी पत्रकार वाली]के नाम से जानी जाती हैं। उस गली का क्या हाल है। स्थानीय वार्ड नंबर 3 की गली नेकी पत्रकार वाली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हर दूसरे दिन सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे बच्चों और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक़्क़तें हो रही हैं। गली में गंदे पानी के भराव के कारण गंदी बीमारियाँ फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि मच्छरों की तादाद में इतना इज़ाफ़ा हो रहा है कि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी रहती है। और स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का आना जाने में बड़ी मुश्किल हो गया है यहां रहे गली वालों में रोष प्रकट किया है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से अपील की है कि सीवर लाइन को जल्दी से जल्दी ठिक कर स्थायी समाधान निकाला जाए।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू