Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, नगर परिषद से जल्द सुधार की मांग

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 19/09/2025 01:21:42 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 19/09/2025 01:21:42 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो, गंदा पानी बना लोगों की परेशानी का कारण।

विस्तार

हरियाणा: वार्ड नंबर 3 की गली ‘नेकी पत्रकार वाली’ में सीवर ओवरफ्लो, गंदा पानी बना लोगों की परेशानी का कारण। कालावाली मे वार्ड नं. 3, गली जो नेकी पत्रकार वाली]के नाम से जानी जाती हैं। उस गली का क्या हाल है। स्थानीय वार्ड नंबर 3 की गली नेकी पत्रकार वाली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हर दूसरे दिन सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे बच्चों और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक़्क़तें हो रही हैं। गली में गंदे पानी के भराव के कारण गंदी बीमारियाँ फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि मच्छरों की तादाद में इतना इज़ाफ़ा हो रहा है कि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी रहती है। और स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का आना जाने में बड़ी मुश्किल हो गया है यहां रहे गली वालों में रोष प्रकट किया है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से अपील की है कि सीवर लाइन को जल्दी से जल्दी ठिक कर स्थायी समाधान निकाला जाए।


Featured News