Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: एसपी निकिता खट्टर की चेतावनी, फर्जी लोन ऐप से रहें सतर्क, ब्लैकमेलिंग और ठगी का बढ़ा खतरा

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ritesh , Date: 16/09/2025 01:36:56 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ritesh ,
  • Date:
  • 16/09/2025 01:36:56 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है।

विस्तार

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है। फर्जी लोन Application के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में सतर्क रहें। जागरूक रहें किसी फर्जी लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई न करें। आजकल लोग झटपट लोन लेने के चक्कर में फर्जी लोन एप्लीकेशन से दस-पांच हजार रुपए के लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं। उसी दौरान एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय अथवा वेबसाइट पर फॉलो करते समय आप अपना contact और गैलरी एक्सेस की अनुमति भी दे देते हैं। लोन लेने के बाद साइबर अपराधी आपको दिए गए रकम की कई गुना राशि वापसी मांगता है। यदि आप पैसा रिटर्न भी करते हैं तब भी उसकी डिमांड और बढ़ती जाती है। इसके बाद आपके मोबाइल से एक्सेस किए गए फोटो विडियो एडिट कर अश्लील रूप में बना करके आपके कॉन्टैक्ट नंबरों को भेजने की धमकी देकर आपको ब्लैकमेल करते हैं। फिर बाद में आपकी परेशानी बढ़ जाती है। तमाम फर्जी लोन एप्लीकेशन को आरबीआई की तरफ से प्रतिबंधित किया जा रहा है। आप भी झटपट लोन लेने से पहले एप्लीकेशन/ वेबसाइट को सही तरह से जांच परख लें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन लोन लेते समय ध्यान रखे कि लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी या ऐप आरबीआई जैसी रेगुलेटरी संस्था से रजिस्टर्ड हो। साथ ही सही ब्याज दर का पता लगाए। यह भी सुनिश्चित करे की शिकायत सुलझाने का सिस्टम बिल्कुल ठीक हो। लोन के संबंध में सभी फीस और चार्ज आदि की संपूर्ण डिटेल ले। अगर लोन लेना काफी आसान है तो समझ जाए कि कोई न कोई गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए हमेशा सावधान रहे और फोन पर किसी भी ऐप को सोच समझकर परमिशन दे। किसी को भी ओटीपी ना बताए और अनजान लिंक पर क्लिक न करे। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में जागरूकता व सतर्कता एक अहम शस्त्र है। तकनीकी ज्ञान के साथ साथ साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे भिन्न भिन्न तरीकों से अपडेट रहना भी उतना ही आवश्यक है। अगर फिर भी आप किसी साइबर  धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो घबराएं नहीं, तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर काल करें व अपने नजदीकी थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।


Featured News