-
☰
हरियाणा: त्रिलोकेवाला हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, तेजधार हथियारों से की गई थी हत्या
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कामयाबी हासिल की जा रही है।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कामयाबी हासिल की जा रही है। इसी अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कालांवाली, सीआईए कालांवाली व साइबर सेल की टीम ने त्रिलोकेवाला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 04 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इन्द्रजीत सिंह उर्फ लुच्चा पुत्र बुधराम, प्रमजीत सिंह उर्फ ममना पुत्र भोला सिंह व बलकरण सिंह उर्फ गगी सिंह पुत्र बिन्दर सिंह वासियान गांव त्रिलोकेवाला व कुलदीप सिंह उर्फ हलवाई पुत्र हरनेक सिंह निवासी दादू के रूप में हुई है। थाना कालांवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने मामले के बारे में बताया कि दिनांक 15.09.2025 को रमेश सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी त्रिलोकेवाला ने थाना में दी शिकायत में बताया कि दिनांक 12.09.2025 को त्रिलोकेवाला बस अड्डा पर स्थित उनके होटल पर आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । जिसे लेकर दिनांक 14.09.2025 को दिन में आरोपी इन्द्रजीत उर्फ लुच्चा के साथ हाथापाई हो गई । जो शाम करीब 6.30-07.00 बजे जब वह अपने पुत्रों सन्नी सिंह व जसविन्द्र सिंह के साथ होटल पर मौजूद थे। उसी समय आरोपी मोटरसाइकिल व गाड़ी मार्का आल्टो पर आए और उसके व उसके पुत्र सन्नी पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया, जो हमले में उसके पुत्र सन्नी की मौत हो जाने व उसके घायल हो जाने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए कालांवाली व थाना कालांवाली की दो टीमें गठित की गई, जिन्होने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए साइबर सेल की सहायता से चार आरोपियों को काबू कर लिया । आरोपियों इन्द्रजीत उर्फ लूचा व प्रमजीत सिंह उर्फ ममना को डोगरावाली से कार मार्का आल्टो सहित, आरोपी कुलदीप सिंह को गांव गदराना से काबू किया गया, जो आरोपी बलकरण उर्फ गग्गी जो अग्रोहा मेडिकल हिसार में दाखिल है को काबू कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों इन्द्रजीत, कुलदीप व प्रमजीत को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा , जो रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से मामले की गहनता से पूछताछ से पूछताछ कर जानकारी हासिल की जाएगी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू