Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: गेहूं और लोहे की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा सामान बरामद

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 18/09/2025 04:06:54 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 18/09/2025 04:06:54 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा गेहूं और लोहे का सामान बरामद  डबवाली 18 सितम्बर।

विस्तार

हरियाणा: आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा गेहूं और लोहे का सामान बरामद  डबवाली 18 सितम्बर। डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये। विशेष अभियान के तहत थाना कालांवाली पुलिस ने गेहूं चोरी के मामले में दो आरोपियों को तारूआना से काबू कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह लक्की कुमार पुत्र प्रभु राम निवासी तारू आना के रूप में हुई है।   इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 16.09.2025 को जगरूप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी तारूआना की शिकायत पर कि दिनांक 15-16 सितम्बर की रात को उसके घर में बने कमरे में लोहे की टंकी में रखी 10 कट्टे गेहूं व कुछ लोहे का सामान किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए जाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी , जो जांच के दौरान मामले की तफ्तीश करते हुए मुख्य सिपाही सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए दो आरोपियों मनप्रीत सिंह व लक्की कुमार को काबू कर लिया, जो दोनों आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा 10 कट्टे गेहूं व लोहे का सामान भी बरामद कर लिया, जो दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया। 


Featured News