Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: झाबुआ की 6 बेटियाँ संभागीय कबड्डी टीम में चयनित, करेंगी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Sabir Mohammad Mansuri , Date: 15/09/2025 11:45:07 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Sabir Mohammad Mansuri ,
  • Date:
  • 15/09/2025 11:45:07 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: संभागीय कबड्डी टीम में झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा की 6 बेटियों का चयन।

विस्तार

मध्य प्रदेश: संभागीय कबड्डी टीम में झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा की 6 बेटियों का चयन। अब राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में इंदौर संभाग का करेगी प्रतिनिधित्व। सामाजिक कार्यकर्ता बंटी बुंदेला ने बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की संभाग स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में झाबुआ – इंदौर के बीच काटे की टक्कर रही। संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक/ बालिका वर्ग  संत श्री आसाराम गुरुकुल विद्यालय इंदौर में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें आयु वर्ग U–19 वर्ष की बालिका वर्ग में झाबुआ आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की टीम में 12 खिलाड़ियों में से 08 खिलाड़ी सांदीपनि विद्यालय कल्याणपुर के खिलाड़ी थे। संभाग स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में इंदौर टीम ने मैच के प्रारंभ से ही एक अच्छी शुरुआत की। 7 – 7  मिनट का हाफ में कुल 14 मिनट के मैच में इंदौर ने हाफ टाईम तक 16 – 09 की बढ़त बना ली फिर झाबुआ टीम ने धीरे-धीरे अपने रफ्तार पकड़ी और आखिरी के 2 मिनट बचे हुए थे और अंतर 21–19 का रह गया था । अंतिम समय में कभी झाबुआ तो कभी इंदौर आगे पीछे होते रहे। ‎अंतिम रेड में मैच का नतीजा आया। और इंदौर मात्र 01 पॉइंट से विजेता रही। और झाबुआ उपविजेता बनी। झाबुआ जिले से इंदौर संभाग की टीम में चयनित हुए खिलाड़ी। जो राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिले का नेतृत्व कर रहे खिलाड़ियो के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी रूपसिंह बामनिया, स्कूल प्राचार्य जीपी ओझा, जिला खेल अधिकारी रामसिंह मोहनिया, खेल प्रभारी करणसिंह गहलोर , खेल शिक्षक (कोच) संतोष चौहान, हॉस्टल वार्डन गंगा हिहोर तथा स्कूल के समस्त स्टॉफ, व ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता बंटी बुंदेला ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तथा भविष्य में अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।


Featured News