-
☰
मध्य प्रदेश: झाबुआ में शुरू हुआ 'आदि कर्मयोगी अभियान', जनजातीय सशक्तिकरण और उत्तरदायी शासन की ओर बड़ा कदम
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले की जनपद पंचायत के सभागृह में केंद्र सरकार व राज्य सरकार व प्रशासन की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचे।
विस्तार
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले की जनपद पंचायत के सभागृह में केंद्र सरकार व राज्य सरकार व प्रशासन की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचे। आदि कर्मयोगी अभियान एक जमीनी स्तर पर नेतृत्व और उत्तरदायी शासन कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना और उन्हें विकास के अवसरों से जोड़ना है। यह अभियान समुदायों में शासन की भावना को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, जिससे वे सरकार की योजनाओं के बारे में जान सकें, शिकायतें कर सकें और स्थानीय स्तर पर विकास में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। उक्त बात आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम की ब्लाक प्रोसेस लैब के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कहीं।शुभारंभ अवसर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। 15 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ब्लॉक प्रोसेस लैब जनपद पंचायत, जनजातिया कार्य विभाग पेटलावाद जिला झाबुआ द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा गिरि बीआरसी, श्री ज्ञान सिंह चौहान खंड पंचायत अधिकारी, श्री भिड़े , दिनेश कुमार मालीवाड़ श्री मेसर सिंह गुडिया, पृथ्वी सिंह चुणडावतके द्वारा जनपद पंचायत पेटलावद के सभा कक्ष में ब्लॉक के समस्त विभाग के सहयोगी, साथी जन शिक्षक, शिक्षक ,पंचायत सचिव, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, वनपाल, पटवारी आदि को प्रोसेस लैब की गतिविधि के माध्यम से जानकारी दी गई है एवं गतिविधि के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने विभाग की विभिन्न शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने बातों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। उक्त कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र से बीएससी राजेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू