-
☰
मध्य प्रदेश: नीमच चीता प्रोजेक्ट के पास फिर तेंदुए की मौत, वन विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: नीमच जिले के अंतिम छोर करणपुरा क्षेत्र में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेंदुआ किसी भारी वाहन की चपेट में आया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: नीमच जिले के अंतिम छोर करणपुरा क्षेत्र में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेंदुआ किसी भारी वाहन की चपेट में आया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना स्थल चीता प्रोजेक्ट की फेंसिंग के बाहर का बताया जा रहा है। वन विभाग का दावा रहा है कि चीतों को छोड़ने से पहले इलाके में कोई तेंदुआ मौजूद नहीं था। लेकिन लगातार तेंदुओं की मौत और विस्थापन ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चौथा मामला है जब चीता प्रोजेक्ट के दौरान तेंदुए की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक, तेंदुओं को "विलुप्त" घोषित करने और विस्थापित करने में वन विभाग ने लाखों रुपये खर्च किए। अब तक लगभग 30 तेंदुओं को अन्यत्र भेजा गया है। बावजूद इसके, तेंदुओं की मौतें हो रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वन विभाग की लापरवाही और योजना में खामियों की ओर इशारा करता है। हादसे के बाद वन विभाग द्वारा मीडिया या स्थानीय लोगों को घटना स्थल की तस्वीरें और वीडियो लेने से रोक दिया गया। इस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग अपनी गलती को छिपाने की कोशिश कर रहा है। नीमच जिले में बार-बार हो रही घटनाओं ने चीता प्रोजेक्ट की पारदर्शिता और सफलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या करोड़ों की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से वन्यजीव संरक्षण को फायदा हो रहा है या यह सिर्फ कागजों पर सफल दिखाया जा रहा है। यह घटना सरकार और वन विभाग दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच और जवाबदेही की दिशा में आगे कौन से ठोस कदम उठाए जाते हैं।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू