-
☰
मध्य प्रदेश: पेटलावद में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर आयोजित, 112 बच्चों का हुआ पंजीयन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के पेटलावद विकास खंड में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ के निर्देशानुसार पेटलावद जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा आज दिनांक 17 सितंबर 2025, बुधवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के पेटलावद विकास खंड में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ के निर्देशानुसार पेटलावद जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा आज दिनांक 17 सितंबर 2025, बुधवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से विकासखंड पेटलावद की कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों के लिए रखा गया। शिविर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आए कुल 112 बच्चों का पंजीयन किया गया। इनमें से 24 विद्यार्थियों के पास पूर्व से यूडीआईडी (UDID) कार्ड उपलब्ध थे, जिनका झाबुआ से आए डॉक्टरों की टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। जिन विद्यार्थियों के पास फिलहाल यह कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनका पंजीयन आगामी 20 सितंबर को किए जाने की सूचना दी गई। इस कार्यक्रम में खंड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरी, खंड अकादमिक समन्वयक श्री राजेश पाटीदार, श्री लाल सिंह अमलावार, जन शिक्षक श्री नितेश नागर, श्री आशीष व्यास, श्री गणपत लाल निनामा, श्री मोतीलाल मुनिया, श्री विनोद पाटीदार, श्री कालू सिंह सोलंकी एवं श्री कुशल सिंह नायक उपस्थित रहे। शिविर में आए समस्त दिव्यांग विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों के लिए निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त शिक्षकों ने उपस्थित अतिथियों और डॉक्टरों के दल का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू