-
☰
मध्य प्रदेश: बदनावर में पीएम मोदी के दौरे से पहले लगे पोस्टर फाड़े गए
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: धार जिले के बदनावर में 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री अपने 75 वे जन्म दिन पर मध्य प्रदेश को देश का मेगा टैक्सटाइल पार्क का तोहफा देने जा रहे हैं।
विस्तार
मध्य प्रदेश: धार जिले के बदनावर में 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री अपने 75 वे जन्म दिन पर मध्य प्रदेश को देश का मेगा टैक्सटाइल पार्क का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मित्र पार्क शिलान्यास के पहले बदनावर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बड़ी संख्या में लगे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बीती रात बदनावर में फ्लेक्स फाड़ने की घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई। तीलगारा फाटे से भैसोला तक पीएम श्री मोदी तथा सीएम डॉ यादव के ,मार्ग पर लगे फ्लेक्स फाढ़ने की हुई घटना। सोशल मिडिया पर फटे हुए फ्लेक्स के फोटो वायरल हो रहे है। पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बदनावर में अब माहौल गरमा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के लगे बैनर–पोस्टर अज्ञात तत्वों ने फाड़ दिए। मिली जानकारी अनुसार सांवरिया जी मंदिर से लेकर भैसोला तक लगाए गए सभी पोस्टर और बैनर फाड़कर नीचे गिरा दिए गए। इस घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के बदनावर पहुंचेंगे, जहां वह पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ करेंगे। उससे पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री के पोस्टर फाड़े जाना ये विरोध की ओर इशारा माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व निगरानी बढ़ा दी गई है। बैनर पोस्टर को फाड कर नीचे गिरने वालों के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उनकी तलाशी की जा रही है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू