-
☰
मध्य प्रदेश: निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहीं महिला डॉक्टर पर खबर लेने गए पत्रकार को बंधक बनाने का आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: एक और सरकार मीडिया को लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ कहती है और एक और सरकार के ही नुमाइंदे पत्रकारों से दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं।
विस्तार
मध्य प्रदेश: एक और सरकार मीडिया को लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ कहती है और एक और सरकार के ही नुमाइंदे पत्रकारों से दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। शायद आज कल जनता के मुद्दे को उठाना बहुत बड़ा ही गुनाह हो गया है। सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाएं धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही है, जब पीड़ित जनता की आवाज को उठाया जाता है तो सरकारी नुमाइंदे पत्रकारों पर आक्षेप लगाए जा रहे हैं। मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में नगर के शासकीय अस्पताल बड़ नगर में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉक्टर वनिता खटोड़ अपने कर्तव्य से विमुख होते हुए निजी अस्पताल में मरीजों का ईलाज कर रही थी। आमजन की तकलीफों से बेखबर धडल्ले से निजी अस्पताल में मरीजों का ईलाज किया जा रहा था। डॉक्टर अपने निजी कारणों से अवकाश का बहाना लेकर शासकीय अस्पताल से लगातार अनुपस्थित रहने से महिला मरीज दर दर भटकने को मजबूर थे। आए दिन उक्त महिला की चिकित्सक खटोड़ की शिकायते मिल रही थी जिसको लेकर पत्रकार हरीश मोरवाल ने डॉक्टर वनिता खटोड़ से उनके निजी अस्पताल में उनसे पक्ष जानने एवम वर्जन लेने के लिए चला गया। खबर को कवरेज करने के लिए पत्रकार हरीश मोरवाल ने जब महिला चिकित्सक से प्रश्न किये तो उन्होंने टेबल से उठते हुए पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए शोरगुल मचा दिया और अपने निजी अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से पत्रकार को चेंबर में बंधक बना दिया इस पर पत्रकार ने पुलिस थाने पर कॉल किया और जानकारी दी।
घटना की जानकारी लगते ही आमजन व पत्रकार साथी निजी अस्पताल की ओर दौड़ लगाई। पत्रकार का कहना है की मेरे द्वारा वीडियो बनाए गए थे, मेने फुटेज थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार को दिखाते हुए महिला चिकित्सक वनिता खटोड़ की लिखित शिकायत की है और अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र पाराशर को भी लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार से जब इस विषय में बात की तो उनका कहना है की डॉक्टर वनिता खटोड़ द्वारा भी पत्रकार के खिलाफ अभद्रता करने का आवेदन दिया है, एवम पत्रकार हरीश उर्फ गोलू मोरवाल द्वारा लिखित में आवेदन दिया हैं। दोनो के आवेदन लिए गए है मामला जांच में लिया गया है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू