-
☰
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र कैला देवी धाम तक भक्ति पदयात्रा प्रारंभ, फूलों से सजी पालकी के साथ भक्तों ने किया भजन-कीर्तन
- Photo by : social media
संक्षेप
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से राजस्थान के करोली धाम तक की पदयात्रा (दिंडी यात्रा) तहसील शिरपूर के होळनांथे, मांजरोद गाँव के भक्तगण माता कैला देवी की पालकी को फूलों से सजाकर बड़े ही धूमधाम से, ढोल-ताशों की गूंज, तालियों की थाप और भजन-कीर्तन के मधुर सुरों पर नाचते-गाते हुए राजस्थान के करोली धाम माँ कैला देवी मंदिर की ओर रवाना हुए।
विस्तार
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से राजस्थान के करोली धाम तक की पदयात्रा (दिंडी यात्रा) तहसील शिरपूर के होळनांथे, मांजरोद गाँव के भक्तगण माता कैला देवी की पालकी को फूलों से सजाकर बड़े ही धूमधाम से, ढोल-ताशों की गूंज, तालियों की थाप और भजन-कीर्तन के मधुर सुरों पर नाचते-गाते हुए राजस्थान के करोली धाम माँ कैला देवी मंदिर की ओर रवाना हुए। राज्य महाराष्ट्र, जिला धुले, तहसील शिरपूर के होळनांथे और मांजरोद से निकली इस पदयात्रा का पड़ाव पळासनेर में हुआ। यहाँ भक्तों और श्रद्धालुओं को पालकी का दर्शन, भजन और आरती का लाभ मिला। पळासनेर से आगे यात्रा बडी बिजासन माता मंदिर पहुँची, जहाँ रात्रि विश्राम और महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पळासनेर के श्री युवराज सिंह जमादार और श्री प्रकाश सिंह जमादार का विशेष योगदान रहा, साथ ही श्री राजेन्द्र सिंह जमादार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रसाद आयोजन में पळासनेर गाँव के युवाओं और भक्तों का भी अनमोल सहयोग मिला। माँ कैला देवी की पालकी 17 सितंबर को होळनांथे और मांजरोद से रवाना हुई। यात्रा मार्ग में विभिन्न गाँवों से गुजरते हुए पालकी का दर्शन, आरती और प्रसाद का लाभ भक्तों को प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश के बडे बिजासन मार्ग से होकर यह यात्रा राजस्थान के करोली धाम 21 सितंबर (रविवार) तक पहुँचेगी। दिनांक 22 सितंबर (सोमवार) को करोली धाम, राजस्थान में महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में योगदान देने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग स्वीकारते हुए पदयात्रा आगे बढ़ती रही। महाप्रसाद का लाभ सभी भक्तों और भाविकों को प्राप्त हो, ऐसी प्रार्थना कैला देवी के चरणों में करते हुए मांजरोद के पदयात्री श्री लोटन सिंह राजपूत और उनके सहयोगी भजनी मंडली ने भजनों और आरती के माध्यम से सभी भक्तों को दर्शन और प्रसाद का लाभ प्रदान किया।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू