Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: भूपेंद्र यादव ने किया 12वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का उद्घाटन

- Photo by :

राजस्थान   Published by: Jaibeer Singh , Date: 20/09/2025 03:07:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Jaibeer Singh ,
  • Date:
  • 20/09/2025 03:07:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: खैरथल-तिजारा भिवाड़ी, 19 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को भिवाड़ी में 12वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी का अर्थ केवल चरखे से कपड़ा बनाना नहीं, बल्कि चरखे से चंद्रमा तक पहुँचना है।

विस्तार

राजस्थान: खैरथल-तिजारा भिवाड़ी, 19 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को भिवाड़ी में 12वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी का अर्थ केवल चरखे से कपड़ा बनाना नहीं, बल्कि चरखे से चंद्रमा तक पहुँचना है। आत्मनिर्भरता ही 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की कुंजी है।” भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोविड काल में भारत ने 140 करोड़ लोगों को स्वदेशी वैक्सीन देकर आत्मनिर्भरता का परिचय दिया। आज देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक विकास हो रहा है। उन्होंने ग्रीन क्रेडिट योजना, जीएसटी सरलीकरण और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे सुधारों को उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी में दूषित जल शोधन हेतु 6 एमएलडी सीईटीपी और 34 एमएलडी एसटीपी कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र में भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी, नया सरकारी अस्पताल और स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही सांसद क्षेत्र में 108 ई-गुरुकुल लाइब्रेरी खोली जाएंगी, जिनसे युवाओं को डिजिटल शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। अखिल भारतीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती प्रकाशचंद ने उद्योगों से गुणवत्ता, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को स्टार्टअप और उद्यमिता की ओर प्रेरित करेंगे। बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने डेयरी सेक्टर को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसके विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उद्घाटन समारोह में विधायकगण, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी स्थित मॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखी और युवाओं से राष्ट्र निर्माण हेतु त्याग व समर्पण की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।


Featured News