-
☰
राजस्थान: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान और खेल प्रतियोगिता आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सर्वप्रथम बाबा बंटी दास आश्रम, लालपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विस्तार
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सर्वप्रथम बाबा बंटी दास आश्रम, लालपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आश्रम परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर मंडल प्रभारी कंचन तिवारी का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पूर्व विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव ने मत्तलवास स्थित राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की तथा सांसद खेल उत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। यादव ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करते हैं। खेल प्रतियोगिता के बाद यादव ने कोट कासिम नगर पालिका शिविर और खानपुर शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल जनता की सुविधा और त्वरित समाधान के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इन कार्यक्रमों में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, प्रधान शांत गुर्जर, संत भास्कर भारद्वाज, महंत अशोक कौशिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव, मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष दमयंती देवी, विक्रम सिंह जाट, छत्रपाल यादव, अर्जुन सिंह, रामपत मेघवाल, अनिल गुप्ता, खेमा यादव, सतीश जी, कुलदीप, वीरू एमपीएस, मुन्ना एमपीएस, बृजमोहन सरपंच, टीकाराम सरपंच, धर्मपाल सरपंच, श्रीराम सरपंच, चंदन गुर्जर, रामानंद बाबूजी, विजय कुमार सहित ब्लॉक प्रभारी श्रीमती कंचन तिवारी तथा अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू