Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: लादवास गांव में शमशान भूमि के स्थानांतरण की मांग, जनता हित में सरकारी जमीन बदलने की अपील

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Anil Kumar Dhakar , Date: 16/09/2025 02:11:27 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Anil Kumar Dhakar ,
  • Date:
  • 16/09/2025 02:11:27 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: सरकार संबंधित विभाग ध्यान केंद्रित करे ओर गांव हित जनता जनार्दन के फैसले सबसे ऊपर प्रथम चरण में विराजमान होते हैं।

विस्तार

राजस्थान: सरकार संबंधित विभाग ध्यान केंद्रित करे ओर गांव हित जनता जनार्दन के फैसले सबसे ऊपर प्रथम चरण में विराजमान होते हैं। राजनीति में जनता जनार्दन की ताकत सबसे बड़ी ताकत है। इस सच्चाई को राजनेताओं को वे उच्च स्तरीय अधिकारियों को समझने की आवश्यकता है। सरकार सरकारी जमीन में जमीन परिवर्तन के स्थान परिवर्तन करने बाबत आवेदन स्वीकार करे ओर खसरा नंबर जगह स्थान बदले ताकि आमजन लोगों को राहगीरों को रोड़ के किनारे स्थान पर सार्वजनिक समाधि शमशान स्थल खसरा नंबर को एकांत में जगह खसरा नंबर जगह प्रदान करे और सरकार उस जगह को स्थान परिवर्तन के बाद उस जगह को गांव के लिए सभी वर्ग के लिए शमशान घाट भूमि समाधि स्थल शमशान सार्वजनिक रूप से अच्छी गुणवत्ता के साथ विकसित करे ताकि आमजन ग्रामीणों के हितों की रक्षा हो सकें और आमजन को उसका सभी वर्गों को लाभ मिल सके। सौजन्य से वार्ड 11 काशी सागर लादवास तहसील करेड़ा भीलवाड़ा राजस्थान पधारो म्हारे देश। सामाजिक पत्रकारिता फेसबुक रिपोर्टर अनिल जैन चांखेड़ ऑल इंडिया लेवल पत्रकार महोदय अनिल कुमार धाकड़ पत्रकार महोदय भारत निविदा लाइन समाचार राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज चैनल रिपोर्टर प्रिंट मीडिया रिपोर्टिंग कवरेज दोस्तो। 9414616875 सौजन्य समस्त युवा शक्ति ग्राम वासी काशी सागर लादवास वार्ड पंच महोदय ग्राम पंचायत लादूवास वार्ड पंच महोदय साथी मित्र पारस जी खारोल पिता अंबालाल जी खारोल समस्त ग्राम वासी।


Featured News