-
☰
राजस्थान: चौटाला नहर की टेल पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, नहरी विभाग और प्रशासन के खिलाफ गूंजे नारे
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: चौटाला नहर के किसानों ने आज सुबह 10 बजे चौटाला माइनर की टेल पर नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
विस्तार
राजस्थान: चौटाला नहर के किसानों ने आज सुबह 10 बजे चौटाला माइनर की टेल पर नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि तीन सप्ताह पहले उन्होंने एसडीएम डबवाली को ज्ञापन सौंपकर टेल पर पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। धरनास्थल पर सूचना मिलते ही जेई और एसडीओ सुनील गोयल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों ने एसडीओ से सवाल-जवाब किए, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साए किसानों ने "एसडीओ मुर्दाबाद" और "नहरी विभाग मुर्दाबाद" के नारे लगाए और एसडीओ को बैरंग लौटा दिया। सुबह बेलदार जोगिंदर जब नहर संभालने पहुंचे तो पानी की मात्रा को लेकर उनकी किसानों से कहासुनी हो गई। जोगिंदर की शिकायत पर एसडीओ ने पुलिस भेजी, जिससे किसानों का आक्रोश और बढ़ गया। किसानों ने साफ कहा कि जब तक चौटाला माइनर की टेल और दो मोगों तक पूरा पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में दयाराम उलाणिया, राकेश फगोड़िया, अश्वनी सहारण, विक्रम सहारण, सुरेन्द्र गोदारा, कपूर सिंह, अनुज सहारण, अनिल जाखड़, सुखवीर, भंवरलाल, लीलाधर, रामकुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू