Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: चौटाला नहर की टेल पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, नहरी विभाग और प्रशासन के खिलाफ गूंजे नारे

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Sunil Kumar Regar , Date: 19/09/2025 04:07:41 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sunil Kumar Regar ,
  • Date:
  • 19/09/2025 04:07:41 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चौटाला नहर के किसानों ने आज सुबह 10 बजे चौटाला माइनर की टेल पर नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

विस्तार

राजस्थान: चौटाला नहर के किसानों ने आज सुबह 10 बजे चौटाला माइनर की टेल पर नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि तीन सप्ताह पहले उन्होंने एसडीएम डबवाली को ज्ञापन सौंपकर टेल पर पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। धरनास्थल पर सूचना मिलते ही जेई और एसडीओ सुनील गोयल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों ने एसडीओ से सवाल-जवाब किए, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साए किसानों ने "एसडीओ मुर्दाबाद" और "नहरी विभाग मुर्दाबाद" के नारे लगाए और एसडीओ को बैरंग लौटा दिया। सुबह बेलदार जोगिंदर जब नहर संभालने पहुंचे तो पानी की मात्रा को लेकर उनकी किसानों से कहासुनी हो गई। जोगिंदर की शिकायत पर एसडीओ ने पुलिस भेजी, जिससे किसानों का आक्रोश और बढ़ गया। किसानों ने साफ कहा कि जब तक चौटाला माइनर की टेल और दो मोगों तक पूरा पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में दयाराम उलाणिया, राकेश फगोड़िया, अश्वनी सहारण, विक्रम सहारण, सुरेन्द्र गोदारा, कपूर सिंह, अनुज सहारण, अनिल जाखड़, सुखवीर, भंवरलाल, लीलाधर, रामकुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


Featured News