-
☰
उत्तर प्रदेश: खाद्य विभाग की कार्यशैली के विरोध में व्यापार मंडल ने सौंपा 18 सूत्रीय ज्ञापन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के पदाधिकारीयों ने व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय लोकेश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के डीओ मनोज कुमार को 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री बृजपाल सहगल ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी सैंपल के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं जिसे व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा।
सहारनपुर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी नकली वस्तुओं का व्यापार करने वालों से मिली भगत कर नकली वस्तुओं को बाजार में बिकवा रहे हैं तथा सही काम करने वालों का उत्पीड़न कर रहे हैं व्यापार मंडल इसका विरोध करता है। हम किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री बृजपाल सहगल, महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला महामंत्री सौरभ गर्ग, महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ रोहिल्ला, महानगर महामंत्री अमित सिंघल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवा गोयल, युवा महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंघल, युवा जिला महामंत्री एकांश अग्रवाल, युवा महानगर महामंत्री अर्जुन गुप्ता, सचिन रोहिल्ला, कपिल कंसल, मनीष पिशोरी, आशु बोरा,डॉक्टर चेतन शर्मा, बेहट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, बेहट रोड व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मोगा, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू