-
☰
उत्तर प्रदेश: फर्जी केवाईसी के जाल में फंसे युवक से 99 हजार की ठगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही से बड़ा फ्रॉड
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: करमा-सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारी महेवा में इन दोनों आंगनबाड़ी द्वारा घर बैठे केवाईसी कार्य किशोरियों, प्रसूताओं सहित अन्य को मिलने वाली खाद्य सामग्री की जा रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: करमा-सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारी महेवा में इन दोनों आंगनबाड़ी द्वारा घर बैठे केवाईसी कार्य किशोरियों, प्रसूताओं सहित अन्य को मिलने वाली खाद्य सामग्री की जा रही है। बीते दिन केवाईसी के लिए आंगनबाड़ी द्वारा फोन करके गांव के कुछ लोगों के यहां बताया गया कि आपकी केवाईसी किया जा रहा है, जिससे अधिकारी जिले से केवाईसी कर रहे हैं, जो भी आपसे पूछा जाए सही-सही जानकारी दे दे गांव के कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए अधिकारी को बताया कि खाते में धन कम है, जिसके कारण फ्राड से बच गए परंतु सेराज नामक युवक जाल में फस गया, जिसमें 99 हजार रुपए से हाथ धोना पड़ा। चर्चा की माने तो फ्रॉड व्यक्ति ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से गांव के किशोरियों के प्रस्ताव की जानकारी चाही थी, जिसमें आंगनबाड़ी द्वारा अपने लिस्ट के अनुसार नाम पता बता दिया गया। उसी में सेराज के पत्नी का भी नाम रहा। आंगन बाड़ी के कहने पर आंगनबाड़ी ने सेराज के पास फोन करके कहां की सेराज जिले से अधिकारी का फोन है। आप अपने बारे में सही-सही सूचना दे जिससे आपकी पत्नी का केवाईसी हो जाए और आपको धन खाते में जनरेट हो सके। फ्रॉड व्यक्ति ने सेराज से सारी जानकारी लेते हुए खाते से 99 हजार रुपए उड़ा दिया खाते में पैसे आने के बजाय खाते से पैसे चले गए, जैसे मालूम चला की खाते से पैसा कट गया तो सेराज द्वारा थाने पर तहरीर दी गई। ऑनलाइन 1030 पर शिकायत दर्ज कराई गई। दर्ज के अनुसार कार्यवाही जारी है आगे क्या होता है यह भविष्य के गर्भ में है भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक व सी डी पी ओ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू