-
☰
उत्तर प्रदेश: साबला में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर भाजपा बेनेश्वर मंडल की बैठक आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सेवा पखवाडा एवं सांसद खेल महोत्व के आयोजन के लिए भाजपा बेनेश्वर मंडल साबला की बैठक रखी गई, जिसमे आगामी दिनों में हर पंचायत में हर गांव शहर में प्रशाशन पहुंचेगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सेवा पखवाडा एवं सांसद खेल महोत्व के आयोजन के लिए भाजपा बेनेश्वर मंडल साबला की बैठक रखी गई, जिसमे आगामी दिनों में हर पंचायत में हर गांव शहर में प्रशाशन पहुंचेगा। जहां हर जनजाति समाज हर वर्ग के लिए घर घर योजना क़ो पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओ क़ो आगाह किया सांसद खेल महोत्सव में यूवा। वरिष्ठ हर वर्ग के जन क़ो खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा और एकता क़ो बनाएगा खेल से हर समाज में एक दूसरे में स्नेह एकता बनेगी सभी गांव से क्रिकेट, बॉलीबॉल, कबड्डी, बेडमिंटन, चमच रेस, वरिष्ठ नागरिक 50मिटर दौड़ 100मीटर दौड़ के ऑनलइन रजिस्ट्रेशन किये जाने हैँ। दोनों आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए मुख्य अतिथि /वक्ता जिला महामंत्री सुरमाल जी परमार, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश जी फॉलोजिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष खुमान सिंह जी पवार, मंडल अध्यक्ष जयेश सेवक साबला,जिला परिषद सदस्य गौतम मीणा, मंडल महामंत्री बंसी लाल मीणा, बंसीलाल रेबारी, उपाध्यक्ष गोपाल व्यास, नेपाल सिंह, प्रवीण सिंह वनवासा मंत्री अतुल त्रिवेद्धि, साबला सरपंच देवीलाल भगोरा,मुंगेड सरपंच कन्हैया लाल मीणा उपसरपंच भारत सिंह पछलासा बड़ा, भावेश शर्मा,बुथ अध्यक्ष अर्जुन वैष्णव, बुथ महामंत्री बादल पाटीदार, यूवामोर्चा जिलाप्रवक्ता भरत मेहता माल, दिव्यपाल सिंह, वालजी पाटीदार,चिराग जोशी पिण्डावल,प्रकाश मीणा गोठड़ा,बद्री लाल मीणा,मोहन लाल भोड़न का वेला, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू