-
☰
उत्तर प्रदेश: पहले किया प्यार, फिर किया ब्लैकमेल, कई सालों तक करता रहा मासूम का बलात्कार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मासूम को पहले इशारे फिर प्रेम जाल में फंसा कर करता रहा कई वर्षों तक लगातार बलात्कार।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मासूम को पहले इशारे फिर प्रेम जाल में फंसा कर करता रहा कई वर्षों तक लगातार बलात्कार। उत्तराखंड के जसपुर खेड़ा लक्ष्मीपुर निवासी एक दुखी हारे परिवार ने लगाई न्याय की गुहार। अब काट रही है चक्कर मासूम को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फसाया। 3 साल से भी अधिक लगातार शारीरिक शोषण मासूमियत नादानी का नाजायज फायदा उठाकर करता रहा बलात्कार। मिसयूज लड़की ने शादी करने को कहा तो दिया धोखा। मासूम को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के देता रहा धमकी। लाचार मजलूम इंसानियत और मानवता शर्मसार नहीं हो रही है। कहीं सुनवाई पीड़ित परिवार जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अधिकारी एसपी मुख्यमंत्री पोर्टल तक अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। लड़का फरार है। किसके सहारे बैठे यह दुखी परिवार लड़की का कहना नहीं हुई शादी तो दे देंगे जान अब देखना यह होगा क्या। इसमें उस बच्ची को न्याय मिल पाएगा, जिसकी अजमत को हर रोज तार तार किया गया, जिसके जिसम्से हर रात रंगरलिया मनाई गई हो हैवानियत से नोच गया। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सरकार से पूछ रहा है इंसानियत और मानवता का रिश्ता। क्या लाचार परिवार को न्याय मिल पाएगा।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू