-
☰
उत्तर प्रदेश: हैवन वुड्स फार्म्स में हुआ भव्य फैशन शो, मॉडल्स ने पारंपरिक परिधानों में बिखेरा जलवा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद में दिल्ली रोड स्थित हैवन वुड्स फार्मस पर आयोजित आजकल फैशन को लेकर अजीब दीवानगी देखने को मिल रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद में दिल्ली रोड स्थित हैवन वुड्स फार्मस पर आयोजित आजकल फैशन को लेकर अजीब दीवानगी देखने को मिल रही है। लोग अलग-अलग अंदाज के फैशन को अपना रहे हैं। बीते कुछ समय से लगातार फैशन बदलता जा रहा है। आए दिन कोई नया फैशन या स्टाइल लोगों को हैरान कर देता है। ऐसा ही नजारा पेरिस फैशन वीक में देखने को मिला। इस बार यहां अलग-अलग तरह के फैशन ने न सिर्फ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि सभी को हैरान कर दिया है। दिल्ली रोड स्थित हैवन वुड्स फार्मस पर आयोजित फैशन शो में शामिल हुई मॉडल्स ने पारंपरिक परिधान पहन रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा।शो के दौरान जब मॉडलो रैंप पर पहुंचीं तो सभी की आंखें उन पर टिक गईं। पेरिस इंस्टीट्यूट की निदेशक तरन्नुम अख्तर, डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल ने फैशन शो के प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन , युवा सोच को नया आयाम प्रदान करते हैं और ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए। उन्होंने शो में शामिल प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र दिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ज्योति वशिष्ठ , पायल, काजल कनक बिनिश शिखा शगुन चाहत अंशुल वृन्दा लवली फातिमा मिस्बाह तुलसी नीलम करनवाल सुप्रिया दीपांकर कश्यप अभिषेक वशिष्ठ व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संजय शर्मा मंजू शर्मा निशांत शर्मा निशांत वशिष्ठ चिराग राहुल पुंडीर चंद्रशेखर दिक्षित मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शर्माव वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दिक्षित सुनील अनिल इत्यादि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू