Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rakesh Kumar Sharma , Date: 15/09/2025 05:17:47 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rakesh Kumar Sharma ,
  • Date:
  • 15/09/2025 05:17:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: 06.09.2025 को वादी सुशील पूत्र सुमेरचन्द निवासीग्राम शेरपुर पैलो थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा संत्संग भवन बादशाहीबाग से एक बैटरा, एक इन्वर्टर, जनरेटर का डायनमो व खाली सिलेण्डर आदि सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर मु0अ0स0 165/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 305ए बीएनएस का विलोपन कर धारा 309(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा दिनाकं 08.09.2025 को वादी शब्बीर पुत्र अली हसन निवासी ग्राम अलीपुर भागूवाला थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा अलीपुर भागूवाला जंगल में लेमन घास प्लाट से सौलर लाइट के 04 बैटरे, 01 सौलर लाइन का इन्वर्टर व एक टुल्लू पम्प चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मिर्जापुर पर मु0अ0स0 168/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कराया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: 06.09.2025 को वादी सुशील पूत्र सुमेरचन्द निवासीग्राम शेरपुर पैलो थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा संत्संग भवन बादशाहीबाग से एक बैटरा, एक इन्वर्टर, जनरेटर का डायनमो व खाली सिलेण्डर आदि सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर मु0अ0स0 165/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 305ए बीएनएस का विलोपन कर धारा 309(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा दिनाकं 08.09.2025 को वादी शब्बीर पुत्र अली हसन निवासी ग्राम अलीपुर भागूवाला थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा अलीपुर भागूवाला जंगल में लेमन घास प्लाट से सौलर लाइट के 04 बैटरे, 01 सौलर लाइन का इन्वर्टर व एक टुल्लू पम्प चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मिर्जापुर पर मु0अ0स0 168/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कराया गया। तथा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 305ए बीएनएस का विलोपन कर धारा 309(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटनाओं का तत्काल संज्ञान लेकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरमदगी हेतु दिशा-निर्देश दिए, जिनके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर के कुशल नेतृत्व में दिनाकं 14.09.2025 की रात्रि को थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अफसर पुत्र इकराम निवासी ग्राम बुड्ढाखेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त अफसर ने पूछताछ में बताया कि मैने अपने साथी उस्मान के साथ मिलकर ये चोरी की थी, उसमें से लेमन घास प्लाट से चोरी हुआ माल मेरे द्वारा अपने साथी उस्मान को दिया था व सत्संग भवन से चोरी किया गया माल मुस्तकीम पुत्र शकील निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को बेच दिया है। उक्त सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाकं 15.09.2025 को अभियुक्त 1.मुस्तकीम पुत्र शकील निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी सम्पत्ति में 01 बैटरा, 01 इन्वर्टर (सम्बन्धित मु0अ0सं0 165/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर) के साथ रायपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त 2.उस्मान पुत्र जाहिद निवासी ग्राम शेरपुर पैलो थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को लेमन घास प्लाट से लुटे गये सामान 04 बैटरे, 01 सौलर लाइन का इन्वर्टर व 01 टुल्लू पम्प (सम्बन्धित मु0अ0स0 168/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर) के साथ शेरपुर पेलों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही अन्तर्गत धारा 309(4)/317(2) बीएनएस में की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान ने पूछताछ करने पर बताया कि मैने ये चोरी अपने साथी अफसर के साथ मिलकर बादशाहीबाग निरंकारी सत्संग भवन से इन्वर्टर व बैटरा व अलटीनेटर व गैस सिलेण्डर चोरी किये गये थे, वह हम लोगो ने मुस्तकीम पुत्र शकील निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को बेच दिया था तथा अलीपुर भागूवाला लेमन घास प्लाट से जो सामान चोरी हुआ था वह मैने अपने पास रख लिया था।


Featured News