-
☰
उत्तर प्रदेश: बहजोई में बाइक हादसे में दरोगा रहमत अली की मौत, साथी पिपन सिंह घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बहजोई(संभल) दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बहजोई(संभल) दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई। वहीं, साथी दरोगा पिपन सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। घायल दरोगा को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दरोगा रहमत अली बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे के निकट एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगाओं को उपचार के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा गाजीपुर के निवासी थे। करीब सप्ताह भर पहले उनकी तैनाती बहजोई थाना में हुई थी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू