Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: संत आलवार पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन, 65 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chandra Prakash Maurya , Date: 18/09/2025 11:16:08 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chandra Prakash Maurya ,
  • Date:
  • 18/09/2025 11:16:08 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: संत आलवार पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस परीक्षा में कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: संत आलवार पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस परीक्षा में कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ज्ञानदीप ग्लोबल फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं आदित्य पब्लिक स्कूल और रॉयल अकादमी के बच्चों ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। संत आलवार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों साक्षी, अंशिका, सिद्धार्थ, गगन, प्रिंस, अर्नव, पूजा, भूमि और आदित्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी प्रकार ज्ञानदीप ग्लोबल फाउंडेशन स्कूल के अमन, शिवम, अंश, अंकित, अर्पित, विराट, अंशिका, समीर, देवेंद्र, सृजन, यश, आदित्य, आरव और आकर्ष ने अपने शानदार खेल कौशल से विशेष छाप छोड़ी। आदित्य पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसमें विजयलक्ष्मी का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस के सुभाष मौर्य, संत आलवार पब्लिक स्कूल की निदेशक अंजू सिंह, प्रिंसिपल नैनिका सिंह, वाइस प्रिंसिपल नीलम और मैनेजर आशुतोष सर मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह बेल्ट परीक्षा इंडियन कराटे एंड स्पोर्ट्स फिटनेस ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त थी। प्रशिक्षण सेन्साई प्रियंका मैम, कोच सेन्साई मनीष, सहायक कोच सेन्साई मीना कुमारी, सेन्साई आयुष पोद्दार, सेन्साई अहसान अली और सेन्साई रोहित द्वारा प्रदान किया गया।


Featured News