-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में 'स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान' और '8वें राष्ट्रीय पोषण माह' का शुभारंभ किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मध्य प्रदेश की पुण्य धरा से (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) उत्तर प्रदेश में ‘स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री जी ने उल्लेखनीय योगदान देने वाले नि-क्षय मित्रों तथा रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि “जब नीयत साफ हो और नीति स्पष्ट हो, तो परिणाम आने में देर नहीं लगती।” प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से, उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में नारी सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिले हैं। इन सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश से इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी पूरी तरह समाप्त हो चुकी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू