Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: पूरा कलंदर SHO देवेंद्र सिंह सस्पेंड, लापरवाही और कथित पत्रकार पालने पर एसएसपी ने कड़ा संदेश दिया

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Amar Prakash , Date: 16/09/2025 03:34:54 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Amar Prakash ,
  • Date:
  • 16/09/2025 03:34:54 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना पूरा कलंदर के SHO से जुड़ा मामला हुई बड़ी कार्यवाही। थाने में कथित पत्रकार को पालने और जांच निरीक्षण में लापरवाही पर सस्पेंड हो गए पूरा कलंदर के कोतवाल, ssp ने दिया कड़ा संदेश। कहते है जब वर्दी अपने आगे किसी की नहीं सुनती है तो कभी न कभी उच्चाधिकारियों को इसका संज्ञान होता है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना पूरा कलंदर के SHO से जुड़ा मामला हुई बड़ी कार्यवाही। थाने में कथित पत्रकार को पालने और जांच निरीक्षण में लापरवाही पर सस्पेंड हो गए पूरा कलंदर के कोतवाल, ssp ने दिया कड़ा संदेश। कहते है जब वर्दी अपने आगे किसी की नहीं सुनती है तो कभी न कभी उच्चाधिकारियों को इसका संज्ञान होता है। इसी के चलते sho पूराकलंदर देवेंद्र सिंह सस्पेंड कर दिए गए। Ssp डॉ गौरव ग्रोवर ने कार्यों में लापरवाही के चलते और कुछ स्थानीय मामलों में लीपापोती करने सहित मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया है। सूत्रों से पता चला है अभी कुछ दिन पूर्व इसी थाने में करोड़ों रुपए की नकली नोट और ठगी के मामले में कई लोग जेल में है जिस प्रकरण में यह ढिलाई के रहे थे। और कई मामलों में कर रहे थे लीपापोती, आरोपियों के खिलाफ सही ढंग से नहीं कर रहे थे कार्रवाई, गिरी गाज, किए गए सस्पेंड। इसके अलावा कथित कुछ मीडिया कर्मियों का भी मामला है जो आए दिन थाने में ही दिखते है। जिले में वैसे यह हालत कई थानों में है जहां कथित रूप से कुछ अपने आप को मीडिया कर्मी बता के दिन भर थाने में ही जमे रहते है जबकि वास्तविक मीडिया कर्मी जल्दी थाने जाते ही नहीं है। जिले के कई थाने में यह कार्य हो रहा है।


Featured News