-
☰
उत्तर प्रदेश: पूरा कलंदर SHO देवेंद्र सिंह सस्पेंड, लापरवाही और कथित पत्रकार पालने पर एसएसपी ने कड़ा संदेश दिया
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना पूरा कलंदर के SHO से जुड़ा मामला हुई बड़ी कार्यवाही। थाने में कथित पत्रकार को पालने और जांच निरीक्षण में लापरवाही पर सस्पेंड हो गए पूरा कलंदर के कोतवाल, ssp ने दिया कड़ा संदेश। कहते है जब वर्दी अपने आगे किसी की नहीं सुनती है तो कभी न कभी उच्चाधिकारियों को इसका संज्ञान होता है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना पूरा कलंदर के SHO से जुड़ा मामला हुई बड़ी कार्यवाही। थाने में कथित पत्रकार को पालने और जांच निरीक्षण में लापरवाही पर सस्पेंड हो गए पूरा कलंदर के कोतवाल, ssp ने दिया कड़ा संदेश। कहते है जब वर्दी अपने आगे किसी की नहीं सुनती है तो कभी न कभी उच्चाधिकारियों को इसका संज्ञान होता है। इसी के चलते sho पूराकलंदर देवेंद्र सिंह सस्पेंड कर दिए गए। Ssp डॉ गौरव ग्रोवर ने कार्यों में लापरवाही के चलते और कुछ स्थानीय मामलों में लीपापोती करने सहित मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया है। सूत्रों से पता चला है अभी कुछ दिन पूर्व इसी थाने में करोड़ों रुपए की नकली नोट और ठगी के मामले में कई लोग जेल में है जिस प्रकरण में यह ढिलाई के रहे थे। और कई मामलों में कर रहे थे लीपापोती, आरोपियों के खिलाफ सही ढंग से नहीं कर रहे थे कार्रवाई, गिरी गाज, किए गए सस्पेंड। इसके अलावा कथित कुछ मीडिया कर्मियों का भी मामला है जो आए दिन थाने में ही दिखते है। जिले में वैसे यह हालत कई थानों में है जहां कथित रूप से कुछ अपने आप को मीडिया कर्मी बता के दिन भर थाने में ही जमे रहते है जबकि वास्तविक मीडिया कर्मी जल्दी थाने जाते ही नहीं है। जिले के कई थाने में यह कार्य हो रहा है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू