Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: पड़री कमरीडाड़ में रामलीला कमेटी का गठन, 21 सितंबर से होगा भव्य मंचन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Jugesh Kumar , Date: 15/09/2025 01:19:23 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Jugesh Kumar ,
  • Date:
  • 15/09/2025 01:19:23 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र इस वर्ष की रामलीला मंचन के लिए ग्राम पंचायत पड़री कमरीडाड़ युवा शक्ति रामलीला कमेटी की  कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र इस वर्ष की रामलीला मंचन के लिए ग्राम पंचायत पड़री कमरीडाड़ युवा शक्ति रामलीला कमेटी की  कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में श्री अजय कुमार यादव को अध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव को चुना गया है।मौके पर तय किया गया कि पड़री कमरीडाड़ रामलीला कमेटी की ओर से लीला का मंचन 21 सितंबर से किया जायेगा। इस संबध में रविवार  को कमेटी की कमरीडाड़ में आयोजित बैठक में रामलीला कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष के अलावा , उपाध्यक्ष श्री श्रवण यादव, रजनीश यादव,शीलवन यादव, संयोजक श्री पिंटेश यादव, संरक्षक, श्री राम जतन यादव महामंत्री केदारनाथ यादव,राम सुबाले यादव, व्यवस्थापक,हरीनाथ यादव, पांच कुमार यादव, प्रदीप यादव, सुरेंद्र यादव, धनंजय यादव, सुरेंद्र कुमार ,राकेश यादव, परशुराम यादव ,बाबूलाल यादव, बुलंदर यादव अनिरुद्ध यादव, शिवकुमार यादव ,कमलेश यादव ,सूबेदार यादव संदीप यादव इत्यादि लोग कमेटी ने निर्णय लिया कि रामलीला का आयोजन की तारीख 21.09.25 से 03.10.25 तक परंपरागत गरिमा के साथ किया जाएगा और समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित होगी । इस अवसर पर सभी पदाधिकारी ने सहयोग एवं समर्पण की भावना से कार्य करने का संकल्प लिया। रिहर्सल जल्द ही शुरू किया जायेगा।


Featured News