-
☰
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा वापसी से रिजवान इदरीसी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कराया समाधान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मंगलवार को इदरीसी समाज के बड़े नेता एवं भारतीय किसान यूनियन तोमर तहसील अध्यक्ष रामपुर मनिहारान मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने इदरीसी समाज के सहारनपुर निवासी रिजवान इदरीसी की ई- रिक्शा से जुड़ी समस्या का समाधान करा दिया। बीते दिनों इदरीसी समाज के सहारनपुर निवासी रिजवान पुत्र इनाम निवासी जनक नगर ने किस्तों पर एक ई रिक्शा खरीदा था। कुछ दिनों तक चलाने के बाद रिजवान इदरीसी की तबीयत खराब हो गई और किस्त भरने की परेशानी खड़ी हो गई। ई- रिक्शा को रिजवान इदरीसी ने रांघडो के पुल सहारनपुर निवासी नौशाद को लिखित में यह कहकर रिक्शा दे दिया कि वह बाकी बची हुई किस्तों को भी जमा कराएगा।
परंतु उसने किस्तें जमा नहीं की जिसके चलते रिजवान को किस्त वाले जमा करने का दबाव बनाने लगे। मामले का पता लगते ही मुजीबुर्रहमान इदरीसी रियाज़ इदरीसी, दानिश मलिक के साथ पीड़ित रिजवान के पास पहुंचे और पुलिस के साथ मध्यस्थता करते हुए रिजवान को वह ई-रिक्शा यह कहकर दिलवा दी कि जब तक पूरी किस्तें जमा नहीं हो जाती यह ई-रिक्शा रिजवान के पास रहेगी। और वह इसका इस्तेमाल करेगा। अपनी ई- रिक्शा पाकर रिजवान के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उसने नम आंखों से मुजीबुर्रहमान इदरीसी सहित अन्य सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति का शोषण, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि आवश्यकता पड़ी तो न्याय के लिए उसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम किया जाएगा।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू