Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा वापसी से रिजवान इदरीसी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कराया समाधान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghansyam Das , Date: 17/09/2025 02:02:36 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 17/09/2025 02:02:36 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  मंगलवार को इदरीसी समाज के बड़े नेता एवं भारतीय किसान यूनियन तोमर तहसील अध्यक्ष रामपुर मनिहारान मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने इदरीसी समाज के सहारनपुर निवासी रिजवान इदरीसी की ई- रिक्शा से जुड़ी समस्या का समाधान करा दिया। बीते दिनों इदरीसी समाज के सहारनपुर निवासी रिजवान पुत्र इनाम निवासी जनक नगर ने  किस्तों पर एक ई रिक्शा खरीदा था। कुछ दिनों तक चलाने के बाद रिजवान इदरीसी की तबीयत खराब हो गई और किस्त भरने की परेशानी खड़ी हो गई। ई- रिक्शा को रिजवान इदरीसी ने रांघडो के पुल सहारनपुर निवासी नौशाद को लिखित में यह कहकर रिक्शा दे दिया कि वह बाकी बची हुई किस्तों को भी जमा कराएगा।


परंतु उसने किस्तें जमा नहीं की जिसके चलते रिजवान को किस्त वाले जमा करने का दबाव बनाने लगे। मामले का पता लगते ही मुजीबुर्रहमान इदरीसी रियाज़ इदरीसी, दानिश मलिक के साथ पीड़ित रिजवान के पास पहुंचे और पुलिस के साथ मध्यस्थता करते हुए रिजवान को वह ई-रिक्शा यह कहकर दिलवा दी कि जब तक पूरी किस्तें जमा नहीं हो जाती यह ई-रिक्शा रिजवान के पास रहेगी। और वह इसका इस्तेमाल करेगा। अपनी ई- रिक्शा पाकर रिजवान के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उसने नम आंखों से मुजीबुर्रहमान इदरीसी सहित अन्य सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति का शोषण, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि आवश्यकता पड़ी तो न्याय के लिए उसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम किया जाएगा।


Featured News