Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा हेतु स्कूटी जागरूकता रैली आयोजित, नारी सम्मान को लेकर गूंजे प्रेरणादायी नारे

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghansyam Das , Date: 22/09/2025 10:20:17 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 22/09/2025 10:20:17 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिला शामली महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, उन पर प्रभावी अंकुश तथा महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 22.09.2025 से आगामी 30 दिवस तक प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति फेज-o5 अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला शामली महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, उन पर प्रभावी अंकुश तथा महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 22.09.2025 से आगामी 30 दिवस तक प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति फेज-o5 अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान की क्रमबद्ध गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 21.09.2025 को 16:00 बजे पुलिस अधीक्षक शामली श्री एनoपीo सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला शक्ति की प्रतीक पार्षद श्रीमती बबीता गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन, शामली से स्कूटी जागरूकता रैली को विधिवत् हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रैली का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री प्रभा पटेल द्वारा किया गया। यह रैली पुलिस लाइन, जनपद शामली से प्रारम्भ होकर धीमानपुरा फाटक, शिव चौक, फव्वारा चौक, विजय चौक, कैराना नहर पुल, चौकी औद्योगिक क्षेत्र, मन्ना माजरा पुल होते हुए पुनः पुलिस लाइन मे आकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान रैली में सम्मिलित छात्र-छात्राओं, महिला पुलिसकर्मियों एवं आमजन द्वारा महिला सुरक्षा,समाज की जिम्मेदारी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा नारी सम्मान,  राष्ट्र का अभिमान, जैसे प्रेरणादायी नारों का उद्घोष करते हुए आमजन को जागरूक किया गया। प्रतिभागियों ने संदेशपरक तख्तियाँ एवं बैनर धारण कर जनमानस को नारी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस बल, शक्ति मोबाइल टीम, महिला बीट अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों की छात्राओं अध्यापकों तथा जनपद शामली की महिलाओं नें बढ-चढकर प्रतिभाग किया। उoप्रo सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा सतत् ग्राम, कस्बा, मोहल्ला एवं शिक्षण संस्थानों में भ्रमण/चौपाल आयोजित कर छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों, वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, बालिका हेल्पलाइन-1098 एवं अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किए जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। रैली के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरदीप मौर्य, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्री जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना श्री श्याम सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।


Featured News