Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, मां शाकम्भरी देवी मेले की तैयारियां पूरी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Rakesh Kumar Sharma , Date: 17/09/2025 04:23:56 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rakesh Kumar Sharma ,
  • Date:
  • 17/09/2025 04:23:56 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी  मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 22 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सिद्धपीठ मेला माँ श्री शाकम्भरी देवी के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं के लिए बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत 10 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा किसानों के साथ स्वयं एग्रीमेंट करने के लिए कहा। मेला की समस्त व्यवस्थाओं के दृष्टिगत एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलदार बेहट, एसएचओ मिर्जापुर के साथ संयुक्त टीम गठित की गयी। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर रहें इसके लिए साफ-सफाई युक्त स्थल पर समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे। चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए डयूटी लगाने के निर्देश दिए।    भण्डारों में मेला अवधि के दौरान एवं बाद में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनी रहे। डस्टबिन उच्च गुणवत्ता वाले, स्वच्छ भारत के स्लोगन लिखित लगाए जाएं। इसके साथ ही कर्मचारियों एवं सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई जाए। सुपरवाईजरों का नम्बर प्रशासन और पुलिस के पास उपलब्ध हो। 


जिला पंचायत राज अधिकारी विशेष दिवसों पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। स्थाई एवं अस्थाई शौचालय बनाए जाएं तथा स्वच्छता रखी जाए। विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में रहे। पब्लिक एडेªस सिस्टम लगाए जाएं। कन्ट्रोल रूम में बडी स्क्रीन वाली एलईडी लगाई जाएं। पार्किंग में ठेकेदार वालन्टियर भी लगाना सुनिश्चित करें जिससे कि वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से लगवाया जा सके। मोबाइल लाइट की भी व्यवस्था की जाए। इस बीच निर्माण कार्य पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा तथा बेरीकेटिंग लगाई जाएंगी। ई-रिक्शा निर्धारित रूट पर ही चलें तथा दर निर्धारित एवं प्रदर्शित रहे। लोनिवि को निर्देश दिए कि मेला अवधि में बनाए जाने वाले अस्थाई पुल की फिटनेश सर्टिफिकेट प्रतिदिन देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी नगर देहात सागर जैन, डीएफओ  शुभम सिंह, उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह, एआरटीओ एमपी सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रवीर सिंह, प्रबन्धक  शाकम्भरी देवी मंदिर आदित्य राणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Featured News