Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भव्य शुभारंभ, जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा हेल्थ मेलों का आयोजन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 18/09/2025 10:49:06 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 18/09/2025 10:49:06 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस  17 सितंबर 2025 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस  17 सितंबर 2025 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा एट बनी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे तथा संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे। उपरोक्त दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर मेगा मेले का आयोजन किया गया। जनपद कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह भी उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होलागढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार  में विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में विधायक वाचस्पति ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में विधायक राजमणि कोल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद के सभी 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 64 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 522 आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला अध्यक्ष जमुना पार, जिला अध्यक्ष गंगा पार, जिला अध्यक्ष नगर, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिभाग किया। इस अभियान के अंतर्गत नेत्र जांच ,रक्तचाप जांच , मधुमेह ,दांतों की जांच कैंसर की जांच जिनमें मुख का कैंसर, स्तन का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर ,गर्भवती माताओं  की प्रसव पूर्व जांच टीकाकरण बच्चों तथा महिलाओं का ,खून की कमी की जांच ,क्षय रोग की जांच तथा विशेष परामर्श सेवाएं भी दी जाएंगी।स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जनमानस तक आसान बनाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में नामांकन तथा पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी हेतु रक्तदान शिविर निक्षय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण, तथा अंगदान पंजीकरण भी किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के सफल संचालन का निरीक्षण अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा एट बनी का निरीक्षण करके किया । बुधवार को 29847 लोगों को जनपद में जांच परामर्श तथा दवाइयां दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़े को सफल बनाने के लिए आगे बढ़कर हिस्सेदारी करें।


Featured News