-
☰
उत्तर प्रदेश: यमुनानगर बंजारा बस्ती से 14 लोगों को उठाने पर हंगामा, परिजनों का थाने के बाहर प्रदर्शन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यमुनानगर घूरपुर थाना के पीछे स्थित बंजारा बस्ती में 12सितंबर रात 3बजे सफेद पोश में तीन चारपहिया और तीन बाइक से दो दर्जन पुरुष और 5 महिलाएं पहुंची, जिसके बाद बस्ती में खलबली मचा गई और 14लोगों को गाड़ी में बैठा उठा ले गए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यमुनानगर घूरपुर थाना के पीछे स्थित बंजारा बस्ती में 12सितंबर रात 3बजे सफेद पोश में तीन चारपहिया और तीन बाइक से दो दर्जन पुरुष और 5 महिलाएं पहुंची, जिसके बाद बस्ती में खलबली मचा गई और 14लोगों को गाड़ी में बैठा उठा ले गए। उठा रहे लोगों ने जाते समय कहा कि सभी लोग आधार कार्ड लेकर आओ तो छोड़ दूंगा जब थाने लोग पहुंचे वहां पर कोई नहीं था। तीन दिन से परिजनों को कुछ नहीं बताया जा रहा था। सोमवार के कई लोग पुलिस उच्च अधिकारी के पास पहुंच शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो अधिकारी ने दो बजे थाने पहुंचने की बात की लोग आए तो थाने में कोई परिजन नहीं पहुंचा जिससे आक्रोशित परिजन थाना घेर नारेबाजी शुरू कर दी चेतावनी दिया कि आज शाम तक यदि उठाए गए परिजन नहीं आते तो सड़क जाम किया जायेगा।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू