-
☰
उत्तर प्रदेश: करछना में भ्रष्टाचार व एसीपी कार्यालय स्थापना को लेकर वेलफेयर एसोसिएशन का धरना
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज करछना तहसील में आज वेलफेयर एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी ने करछना तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन देते हुए तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर भी तालाबंदी करने का प्रयास किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज करछना तहसील में आज वेलफेयर एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी ने करछना तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन देते हुए तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर भी तालाबंदी करने का प्रयास किया। वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा एसीपी कार्यालय को लेकर भी धरना प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि एसीपी कार्यालय करछना में बनने के लिए जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है, जिसके लिए आदेशित भी किया जा चुका है लेकिन शासन की लचर व्यवस्था की वजह से अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है , जो की करछना एसीपी कार्यालय करछना तहसील के बगल में चिह्नित की गई जमीन पर बनना है लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसीपी कार्यालय नैनी एग्रीकल्चर में ही है, जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है, जिसको जल्द से जल्द करछना में ही कार्यालय स्थापित किया जाए नहीं तो वेलफेयर एसोसिएशन संघ बड़े पैमाने में आंदोलन करेगा।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू