Contact for Advertisement 9919916171


उत्तराखंड: देहरादून में आपदा से रास्ते और पुल क्षतिग्रस्त, यातायात डायवर्ट प्लान जारी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तराखंड  Published by: Ghansyam Das , Date: 17/09/2025 02:04:57 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 17/09/2025 02:04:57 pm
Share:

विस्तार

उत्तराखंड: देहरादून में आई आपदा के कारण कई रास्ते/पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बन्द हो गये हैं, जिस कारण उन क्षेत्रों से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे लोग अपने गंत्वय स्थान की ओर सुरक्षित आना व जाना कर सकें। विभिन्न स्थानों से यातायात की आवाजाही के लिए डायवर्ट प्लान। विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेगें।
भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जायेगा तथा वह बडोंवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी / देहरादून शहर में प्रवेश करेगें। इसी रूट से उक्त स्थानों की ओर वापस जायेगें।
देहरादून शहर से विकासनगर / सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रांघड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोंवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जायेगा।


हिमाचल / चण्डीगढ/ पांवटा साहिब जाने वाले व्यक्तियों को सेंट ज्यूड चौंक-बडोवाला- विकासनगर होते हुए भेजा जाएगा। जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से अपना आवागमन कर सकते हैं। जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून / ऋषिकेश आना है वे भी सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
मंसूरी की ओर जाने वाले सभी आवागमन मार्ग बन्द होने के कारण अभी मंसूरी से आने-जाने वाला यातायात बन्द रहेगा।


Featured News