-
☰
उत्तर प्रदेश: मलिन बस्ती में अलाव हेतु लकड़ियों की आपूर्ति हुई बंद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान जिलाधिकारी महोदय मनीष बंसल के आदेशानुसार सहारनपुर में कंपकंपाती हुई ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत बेसहारा लोगों व राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए महानगर में जगह-जगह अलाव के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, जिनको बखूबी निभाया जाया रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान जिलाधिकारी महोदय मनीष बंसल के आदेशानुसार सहारनपुर में कंपकंपाती हुई ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत बेसहारा लोगों व राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए महानगर में जगह-जगह अलाव के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, जिनको बखूबी निभाया जाया रहा है। वहीं रामपुर मनिहारान की नगर पंचायत कार्यालय द्वारा एक मलिन बस्ती में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के दौरान अलाव के लिए लकड़ी ना डलवाने का मामला सामने आया है। अवगत कराना है कि नगर के मौहल्ला सराय वार्ड 4 में दिनेश मैनवाल की गली मलिन बस्ती में हर वर्ष अलाव हेतू सरकार द्वारा लकड़ी भेजी जाती थी,मौके पर लोगों ने बताया की इस बार दो चार बार लकड़ी भेजकर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा यहाँ पर अलाव की लकड़ी भेजना बंद करा दिया है। जबकि मौहल्ला निवासी अपनी ओर से थोड़ी-बहुत आग जलाकर हाथ ताप लेते हैं। सूत्रों के अनुसार नगर में अन्य जगहों पर अलाव का इंतजाम किया जाता है लेकिन यहां पर नहीं। मौके पर खड़े लोगों ने अलाव की खातिर नगर पंचायत कार्यालय से लकड़ी इस स्थान पर भिजवाने की मांग की है, अन्य लोगों ने भी लकड़ी की मांग को उचित ठहराया है। इस अवसर पर शीशपाल,कविराज,मनोज कुमार, सतबीर आदि मौजूद रहे।
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ और अभिनंदन
गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ
गुजरात: कोली समाज सम्मेलन में बच्चूभाई खाबड़ का हुआ विवाद, पुलिस ने किया मामला शांत
गुजरात: फतेहपुरा झील लैंड माफियाओं के निशाने पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त
हरियाणा: मकर संक्रांति पर गौशाला समारोह, सुभाष बराला ने करी दान की घोषणा
उत्तर प्रदेश: गैस लाइन के पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख