Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: अवैध निर्माण पर की शिकायत, आरएमसी से कार्रवाई की करी गई मांग

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Sojitra Ashaben , Date: 15/01/2026 04:44:51 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Sojitra Ashaben ,
  • Date:
  • 15/01/2026 04:44:51 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: गोविंदरत्न बंगलोज–2 में गेट और सड़क के बीच जो गार्डन क्यारा (बगीचे का हिस्सा) बनाया गया है।

विस्तार

गुजरात: गोविंदरत्न बंगलोज–2 में गेट और सड़क के बीच जो गार्डन क्यारा (बगीचे का हिस्सा) बनाया गया है। वह नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा, इस सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, जो भी नियमों के खिलाफ हैं। इस मार्ग से गुजरने वाली आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति आसपास की सभी सोसायटियों के लिए भी बाधारूप बन गई है। इन सभी अवैध निर्माणों को हटाने के लिए राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों, सत्ताधीशों तथा राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के माननीय आयुक्त साहब को इस विषय में लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा। यहां से वाहन गुजरने में अत्यधिक कठिनाई होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इसके समाधान हेतु आरएमसी के अधिकारी, आयुक्त, राजकोट के महापौर तथा सत्ताधीशों को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, जो जनहित में होगा।

उक्त सोसायटी के निवासियों को बड़े वाहन चलाने, स्कूल बस, टू-व्हीलर तथा फोर-व्हीलर चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए इस विषय में लिखित प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यह जानकारी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री परसोतमभाई एन. मुंगरा (पटेल), न्याय एवं अधिकार समिति राजकोट जिला अध्यक्ष श्री विठलभाई कानाणी साहब; न्याय एवं अधिकार समिति सौराष्ट्र जोन प्रेटेंडेंट श्री रेनिशभाई के. वेकरीया साहब; राजकोट जिला उपाध्यक्ष श्री महेशभाई गोंडलीया साहब; राजकोट तालुका अध्यक्ष श्रीमती मधुबेन काछड़िया; तथा राजकोट तालुका उपाध्यक्ष श्री परमार साहब द्वारा एक बयान में दी गई है।